बेंगलुरु| कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में शनिवार रात एक तेज रफ्तार एंबुलेंस ने भयावह हादसे को अंजाम दिया। एंबुलेंस ने सड़क पर कई वाहनों को टक्कर मार दी और कुछ मोटरसाइकिलों को घसीटते हुए दूर तक ले गई। इस दौरान एक स्कूटर सवार दंपति की मौके पर ही मौत हो गई।
यह हादसा रिचमंड सर्किल के पास रात करीब 10 बजे हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एंबुलेंस तेज रफ्तार में पीछे से आ रही थी, जिससे सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। कई लोग अपनी गाड़ियां छोड़कर भागने लगे। एंबुलेंस ने कई मोटरसाइकिलों को टक्कर मारी और आगे बढ़ते हुए ट्रैफिक पुलिस बूथ से जा टकराई, जिसके बाद वह पलट गई।
तीन बाइकें कुचली गईं, कपल की मौत
हादसे में तीन मोटरसाइकिलें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। एक बाइक एंबुलेंस के नीचे फंसकर काफी दूर तक घसीटती चली गई। इसी बीच इस्माइल (40) और उनकी पत्नी सामीन बानो स्कूटर से गुजर रहे थे, जो एंबुलेंस की चपेट में आ गए। दोनों को गंभीर चोटें आईं और स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस जांच में जुटी
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एंबुलेंस पलटने के बाद लोग फंसे वाहनों को निकालने में मदद कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एंबुलेंस के बेकाबू होने की वजह का पता लगाया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में ब्रेक फेल या ड्राइवर की गलती की आशंका जताई जा रही है।