रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचे। रायपुर विमानतल पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, और डीजीपी अरुण देव गौतम ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
स्वागत के दौरान वन मंत्री केदार कश्यप, विधायक धर्मलाल कौशिक, किरण देव, अमर अग्रवाल, पुरंदर मिश्रा, अनुज शर्मा, गुरु खुशवंत साहेब, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज पिंगुआ, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, सचिव पी. दयानंद, रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह भी उपस्थित रहे।
पहला दिन: नवा रायपुर में शिलान्यास और सुरक्षा बैठकें
अमित शाह 22 जून को दोपहर 1.45 बजे रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट से सीधे नवा रायपुर अटल नगर के बंजारी सेक्टर-2 पहुंचे, जहां उन्होंने नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (NFSU) के रायपुर परिसर का शिलान्यास किया।
इसके बाद वे दोपहर 2.50 बजे होटल मेफेयर रिसॉर्ट पहुंचे और वहां लंच किया। दोपहर 3.15 से 4.15 बजे के बीच उन्होंने NFSU और CFSU के विभिन्न परिसरों के उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रमों में भाग लिया।
शाम 4.20 से 6.20 बजे तक शाह ने होटल मेफेयर में छत्तीसगढ़ व पड़ोसी राज्यों के डीजीपी और एडीजीपी के साथ सुरक्षा मामलों पर अहम बैठक की। इसके बाद 6.30 से 8.00 बजे तक वामपंथी उग्रवाद पर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया। उन्होंने रात्रि विश्राम भी होटल मेफेयर में किया।
दूसरा दिन: अबूझमाड़ के ग्रामीणों से संवाद और जवानों से मुलाकात
23 जून को, अमित शाह सुबह 11.15 बजे बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से नारायणपुर जिले के इरकभट्टी स्थित बीएसएफ कैंप पहुंचे। यहां उन्होंने अबूझमाड़ क्षेत्र के ग्रामीणों से संवाद किया, ग्राम भ्रमण किया और कैंप परिसर में बीएसएफ जवानों के साथ दोपहर का भोजन किया।
इसके बाद जवानों के साथ संवाद कार्यक्रम में भाग लेकर, वे शाम 3.30 बजे रायपुर लौटे। दिन का समापन करते हुए वे शाम 4.30 बजे रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुए।
यह दौरा छत्तीसगढ़ की आंतरिक सुरक्षा, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति की समीक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक अहम प्रयास माना जा रहा है।