कुरुक्षेत्र जिले के थानेसर उपमंडल स्थित धीरपुर गांव में शनिवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अंतर्देशीय कंटेनर डिपो का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह डिपो ‘विकसित भारत-विकसित हरियाणा’ की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा। इससे न केवल किसानों, उद्यमियों और व्यापारियों को लाभ मिलेगा, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।
हरियाणा बनेगा लॉजिस्टिक्स का नया केंद्र
मुख्यमंत्री सैनी ने कहा, “अब वो दिन दूर नहीं जब हरियाणा लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन के क्षेत्र में एक नई शक्ति के रूप में उभरेगा।” उन्होंने बताया कि दुबई स्थित सर्राफ ग्रुप का यह निवेश राज्य की व्यापार-अनुकूल नीतियों और मजबूत आर्थिक संभावनाओं में उनके विश्वास को दर्शाता है। साथ ही, यह भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच गहरे होते आर्थिक रिश्तों का प्रमाण भी है।
कंटेनर डिपो से खुलेगा आर्थिक समृद्धि का द्वार
सीएम ने इस डिपो को हरियाणा की अर्थव्यवस्था में “एक नए अध्याय की शुरुआत” बताया। उन्होंने कहा, “यह केवल एक आधुनिक लॉजिस्टिक्स सुविधा का उद्घाटन नहीं है, बल्कि यह हमारे किसानों, व्यापारियों, उद्यमियों की समृद्धि और युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में उठाया गया एक ठोस कदम है।” कुरुक्षेत्र को साहसिक फैसलों की धरती बताते हुए उन्होंने कहा कि यह परियोजना भी उसी परंपरा का हिस्सा है।
18 एकड़ में फैला अत्याधुनिक कंटेनर डिपो
मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि यह कंटेनर डिपो 18 एकड़ भूमि में विकसित किया गया है और इसे अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। इसके अलावा, सर्राफ ग्रुप द्वारा पलवल में 115 एकड़ में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क और रेवाड़ी में 30 एकड़ भूमि पर ट्रांसशिप हब विकसित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि यह परियोजनाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत’ के विजन को साकार करने में अहम भूमिका निभाएंगी और हरियाणा को उत्तरी भारत के लॉजिस्टिक केंद्र के रूप में स्थापित करेंगी।
—