बस्ती। यूपी के बस्ती से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 4 साल की बच्ची का रेप हो गया है। बच्ची को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है और आरोपी को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। इस मामले में एसपी अभिनंदन का बयान भी सामने आया है।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस ने सोमवार को बताया कि सदर थाना क्षेत्र में चार वर्षीय बच्ची का कथित तौर पर अपहरण कर उसके साथ बलात्कार किया गया। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि घटना उस समय हुई जब बच्ची अपनी मां के साथ सड़क किनारे सो रही थी। उन्होंने बताया कि बलात्कार पीड़िता की मां ने बताया कि सुबह पांच बजे जब वह उठी तो उसने अपनी बेटी को गायब पाया।
SP अभिनंदन ने बताया कि बाद में बच्ची की मां ने उसे पास में पाया और उसे संदेह हुआ कि उसके साथ बलात्कार किया गया है। उन्होंने बताया कि बच्ची को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और बच्ची की मां की शिकायत पर इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने बताया कि फोरेंसिक टीम साक्ष्य एकत्र कर रही है और आरोपी को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।