बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक को बिस्तर को अंदर घुसकर सांप ने काट लिया जिससे उसकी तड़प तड़पकर मौत हो गई। ये पूरी घटना कमरे में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मृतक छपरौली थाना क्षेत्र के लूंब गांव का रहने वाला था। इस घटना से मृतक के परिवार और इलाके में हड़कंप मच गया।
CCTV: बिस्तर में घुसकर सांप ने काटा, तड़पकर हुई शख्स की मौत#snake #snakebite #baghpat #uttarpradesh #snakenews #upnews #JyotiMalhotra #RCBvsKKR #भगवदगीता_पर_ज़बरदस्त_बहस #SpiritualSunday #Thuglife #Walmart #operationsindoor pic.twitter.com/KEaMEZNLv5
— Shyam Sundar Goyal (@ssgoyalat) May 18, 2025
दरअसल, इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है। सीसीटीवी में दिख रहा है कि एक जहरीला सांप बिस्तर के ऊपर घूम रहा है। उसी बिस्तर पर एक शख्स चादर ओढ़कर सो रहा है। सांप पहले इधर-उधर घूमता है और फिर धीरे से बिस्तर के अंदर घुसता हुआ नजर आता है। थोड़ी देर तक सब शांत रहता है और फिर अचानक बिस्तर में सो रहा शख्स चादर को फेंकता है और फिर बिस्तर से नीचे खड़ा हो जाता है।
बिस्तर से नीचे उतरकर वह शख्स इधर-उधर देखता है लेकिन उसे भी कुछ समझ में नहीं आ रहा था लेकिन उसकी जो हालत दिख रही थी, उससे लग रहा था कि उसे सांप ने अपने जहरीले दांतों से काट लिया है। वह एक बार फिर बिस्तर के पास आता है और वहां से कुछ चीज उठाकर दरवाजे से बाहर निकलने की कोशिश करता है। बाद में उस शख्स की तड़पकर मौत हो जाती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मृतक की पहचान 17 साल के मनोज के रूप में हुई। वह टांडा रमाला रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में खाने बनाने का काम करता था।