लखनऊ। विश्व पर्यावरण दिवस पर लक्ष्मण मेला मैदान में परिवर्तन संस्था ने “आम समिति” बीडीसी संघ के तत्वाधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर न सिर्फ पौधे लगाए गए, बल्कि पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी लिया गया।कार्यक्रम में बच्चों के बीच चित्र कला प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ, व बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया l जिसमें बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण पर सुंदर चित्र बनाकर अपनी रचनात्मकता चित्र कला का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथियों ने ऊर्जावान प्रेरक उद्बोधन दिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि रामशंकर साहू सदस्य, पिछड़ा जाति आयोग, प्रिंसिपल उजमा सिद्दीकी करामत इंटर कॉलेज , प्रोफेसर डॉ. मसूद सिद्दीकी लखनऊ यूनिवर्सिटी ,अर्चना द्विवेदी प्रमोदनी जूनियर हाईस्कूल इस पावन अवसर पर आम समिति की सक्रिय टीम संदीप राठौर, मलखान सिंह, श्रवण, नवनीत शुक्ला, बीडीसी संघ अध्यक्ष,मनोज अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, जूली अग्रवाल, कंचन सिंह वर्मा, सुनील तंतुआ, यशवंत चौहान, प्रदीप शर्मा अर्जुन गुप्ता नफीस ख़ान राकेश अग्रवाल पत्रकार व अन्य गणमान्य सदस्यों की उपस्थिति में बच्चों के साथ वृक्षारोपण किया गया। आज हम सब मिलकर यह संकल्प लिया कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।