यूपी के बाराबंकी जिले में मंगलवार रात 12 बजे बड़ा सड़क हादसा हो गया। हादसा लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाइवे-28 पर कल्याणी नदी पुल के पास हुआ जहां सड़क किनारे खड़ी बस को तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने भीषण टक्कर मार दी।
ड्रेकर बस और ट्रक में जोरदार टक्कर
हादसा थाना देवा अंतर्गत माती क्षेत्र में हुआ है। जानकारी के मुताबिक एक गाय को बचाने के चक्कर में डबल ड्रेकर बस और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई जिससे बड़ा सड़क हादसा हो गया। हादसे में दर्जनों लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है। वहीं पांच दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
डबल ड्रेकर बस दिल्ली से गोंडा और बहराइच की ओर जा रही थी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बाराबंकी में सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।वहीं इस हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने तथा प्रभावित लोगों को हर संभव मदद और राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
ट्रामा सेंटर में लाया जा रहा
बता दें कि घायलों और मृतकों के शवों को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में लाया जा रहा है। हॉस्पिटल में चीख पुकार मची हुई है। मौके पर पुलिस फोर्स मौजूद घटना की छानबीन में लगी हुई है।