लखनऊ। जगद्गुरूत्तम सेवा समिति समग्र कायाकल्प में विधान परिषद के माननीय सदस्य प्राकृतिक चिकित्सा ले सकते है।सभापति के निर्देश पर प्रमुख सचिव ने सर्कुलर किया है। विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि वर्तमान प्रचलित जीवन शैली को निरोग बनाएं रखने के लिए विधान परिषद के विधायक गण जगद्गुरूत्तम सेवा समिति समग्र कायाकल्प द्वारा आयोजित प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र शिविर यमकेश्वर-ऋषिकेश व प्रेम मंदिर के नजदीक वृन्दावन में पहुंचकर निःशुल्क मधुमेह, कोलेस्ट्रॉल, उच्च रक्तचाप आदि का बिना दवा के प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से आजीवन रोगों से मुक्ति पा सकते है।
सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह के निर्देश पर परिषद के प्रमुख सचिव डॉ राकेश सिंह ने परिपत्र के माध्यम से माननीयों को इस संबंध में अवगत है। जगद्गुरूत्तम सेवा समिति समग्र कायाकल्प के सीईओ सेवा निवृत आईएएस कैप्टन प्रभांशु कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि तीस प्रतिभागियों की क्षमता वाले यह शिविर एक माह के अंदर तीन बार आयोजित होता है। प्रत्येक शिविर पांच दिवसीय होता है। शिविर में खाना पीना, रहना एवं प्राकृतिक चिकित्सा सौ प्रतिशत निःशुल्क होता है।
संस्था का उद्देश्य देश एवं प्रदेश के जनमानस को दवा मुक्त जीवन व्यतीत एवं प्राकृतिक चिकित्सा के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि समिति के फाउंडर राधेश्याम कथूरिया ने जगद्गुरु श्री कृपालु जी महाराज की सद्प्रेरणा से वृंदावन के कृष्ण शरणम् में तीस बेड के केन्द्र से शुरुआत की थी। कृपालु जी महाराज की कृपा से ऋषिकेश के किमसर मार्ग स्थित यमकेश्वर में 100 बेड का प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र में कम से कम करीब 100 लोग निःशुल्क लाभ लेते हैं l उन्होंने बताया कि शीघ्र वृंदावन के नजदीक ही इससे और बड़ा जगद्गुरूत्तम सेवा समित समग्र कायाकल्प का प्रकल्प बनने जा रहा है। जिसके लिए समिति ने मांठ में जमीन क्रय कर ली है ।