वाराणसी। वाराणसी में शनिवार की सुबह करीब सात बजे बड़ा हादसा हो गया। यहां अहिल्याबाई घाट (Ahilyabai Ghat) के सामने यात्रियों से भरी नाव अचानक डूबने लगी। नाव 34 सैलानियों से भरी थी। सूचना मिलने के बाद एनडीआरएफ और जल पुलिस टीम राहत और बचाव कार्य में जुट गई।
यह भी पढ़ें
सर्दियों में पानी है मुलायम त्वचा, ये टिप्स करें फॉलो
गहलोत के बयान से बैकफुट पर कांग्रेस, रमेश बोले- नहीं थी ऐसी उम्मीद
पुलिस के अनुसार सभी को स्थानीय लोगों के सहयोग से सुरक्षित निकाल लिया गया है। इसमें से दो लोगों की हालत गंभीर होने की वजह से उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार दक्षिण भारत के करीब 34 लोग नौका विहार करने के लिए नाव में सवार थे।
नाव डूबने की जानकारी होने के बाद चीख पुकार मच गई। स्थानीय नाविकों के साथ पुलिस और बचाव की टीम भी मौके पर पहुंच गई। इस घटना में दो लोगों की हालात गम्भीर होने की वजह से आनन फानन उन्हें कबीर चौरा मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
चला राहत और बचाव कार्य
चीख पुकार मचते ही लोग बचाव के लिए अपने संसाधानों के साथ मौके पर पहुंचने लगे। एक-एक कर सैलानियों को बचाने का क्रम शुरू हुआ। हादसा होते ही मानकों का पालन न करने वाला नाविक मौके से फरार हो गया। पुलिस इस मामले में अब अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की तैयारी में है।
हादसे में दो ही हालत गंभीर होने के बाद आनन फानन उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसमें एक की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने बीएचयू रेफर कर दिया। दूसरे मरीज का इलाज मंडलीय अस्पताल में चल रहा है।
Overloaded boat capsizes in Ganga Ahilyabai Ghat, Overloaded boat capsizes in Ahilyabai Ghat Varanasi, Ahilyabai Ghat Varanasi,