चंडीगढ़। हरियाणा स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन (HSSC) ने CET परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस बाबत सीएम नायब सिंह सैनी ने ट्वीट करते हुए कहा कि आज मुझे आपके साथ यह साझा करते हुए ख़ुशी हो रही है कि प्रदेश में CET (Common Eligibility Test) परीक्षा शीघ्र ही आयोजित की जा रही है, जिसके लिए आप सभी आगामी 28 मई से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह परीक्षा प्रदेश के लाखों युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर लेकर आ रही है।
हमारी सरकार “बिना खर्ची, बिना पर्ची” की नीति और “मिशन मेरिट” के सिद्धांत पर पूरी निष्ठा से काम कर रही है। हम हरियाणा के युवाओं को योग्यता के आधार पर नौकरियाँ देने के अपने संकल्प पर अडिग हैं। प्रदेश की भाजपा सरकार हर परिस्थिति में युवाओं के साथ खड़ी है। आप सभी को आगामी परीक्षा के लिए ढेरों शुभकामनाएँ और उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं।