देशभर में आज मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के पावन जन्मदिन रामनवमी का पर्व मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में कन्या पूजन किया। उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में कन्या पूजन कर प्रसाद बांटा। इससे पहले सीएम ने शनिवार को गोरखनाथ मंदिर में हवन पूजन किया था।
बता दें कि योगी आदित्यनाथ हर नवरात्रि में कन्याओं को भोजन करा कर अपना व्रत तोड़ते हैं। वहीं, रामनवमी पर धर्म नगरी अयोध्या में भी भक्त सरयू में डुबकी लगाकर अपने आराध्य भगवान श्री राम के दर्शन कर पूजन करेंगे। वहीं, सीएम योगी ने आज राम नवमी की शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि सभी को महापर्व श्री रामनवमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम का जीवन चरित्र समस्त मानव जाति के लिए एक आदर्श है। प्रभु की कृपा सकल विश्व पर बनी रहे। जय जय श्री राम!
सभी को महापर्व श्री रामनवमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम का जीवन चरित्र समस्त मानव जाति के लिए एक आदर्श है।
प्रभु की कृपा सकल विश्व पर बनी रहे।
जय जय श्री राम!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 9, 2022
श्री रामनवमी के पावन अवसर पर @GorakhnathMndr में कन्या पूजन व प्रसाद वितरण कार्यक्रम… https://t.co/q7byC94pVZ
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 10, 2022
सीएम योगी ने किया कन्या पूजन
सीएम योगी ने जनता दरबार में समस्याओं को सुनने के बाद कन्या पूजन किया। सीएम हर बार नवरात्रि में यहां कन्या पूजन करते हैं। इसी कड़ी में रविवार को भी जनता दरबार के बाद कन्या पूजन किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक सीएम योगी चैत्र नवरात्र की नवमी तिथि, रविवार यानी आज सुबह 11 बजे गोरखनाथ मंदिर में कन्या पूजन किया।