नई दिल्ली। माइक्रो ब्लागिंग साइट व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के चैटिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए फीचर्स शामिल करता रहता है। इसी क्रम में ऐप एक ऐसे फीचर पर काम कर रही है, जिसके तहत भेजे गए मेसेज को भी एडिट किया जा सकेगा। यानी यूजर्स मेसेज भेजने के बाद उसमें बदलाव कर पाएंगे। नए फीचर को ‘एडिट सेंट मेसेजेस’ नाम से यह फीचर अगले अपडेट्स में मिल सकता है।
व्हाट्सऐप अपडेट्स और फीचर्स की जानकारी देने वाले प्लेटफॉर्म WABetaInfo ने बताया है कि नया ‘एडिट सेंट मेसेजेस’ फीचर यूजर्स को कोई मेसेज भेजने के बाद उसमें बदलाव करने और उसे अपडेट करने का विकल्प देगा। इसे अभी गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम के साथ वर्जन 2.22.20.12 का हिस्सा बनाया गया है। वेबसाइट ने इस फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है और अभी यह डिवेलपमेंट फेज में है।
बीटा यूजर्स के साथ की जाएगी टेस्टिंग
नए फीचर की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है लेकिन मेटा की ओनरशिप वाली ऐप पहले बीटा यूजर्स के साथ इसकी टेस्टिंग करेगी। फीडबैक के आधार पर इसे सभी के लिए रोलआउट किया जा सकता है।
कैसे काम करेगा एडिट मेसेज फीचर?
व्हाट्सऐप पर एडिट मेसेज फीचर कैसे काम करेगा यह साफ नहीं है। पुराना मेसेज एडिट करते हुए किसी चैट का मतलब पूरी तरह बदला जा सकता है, ऐसे में संभव है कि एडिट किए गए मेसेज के साथ ‘एडिटेड’ लेबल दिखाया जाए। साथ ही यूजर्स को एडिट हिस्ट्री देखने का विकल्प भी मिल सकता है। संभव है कि एडिट मेसेज फीचर मेसेज भेजने के बाद सीमित समय के लिए ही दिया जाए।