नई दिल्ली। आज के इस डिजिटल युग में इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप हमारी खास जरूरत बन चुका है। व्हाट्सएप जैसे सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म ने मैसेजिंग करने की पुरानी परंपरा को पूरी तरह से बदल के रख दिया है। आज हम ऑफिस, एजुकेशन, पर्सनल कम्युनिकेशन यूज के लिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर रहे हैं।
अक्सर देखने को मिलता है कि कई बार लोगों के बार बार आने वाले व्हाट्सएप मैसेज से हम काफी परेशान हो जाते हैं। ऐसे में आज हम आपको व्हाट्सएप के एक बेहद ही शानदार फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका इस्तेमाल करने पर आपको संबंधित व्यक्ति को ब्लॉक भी नहीं करना होगा और उसके द्वारा आने वाले मैसेज से आप परेशान भी नहीं होंगे।
जानते हैं इस फीचर के बारे में
आज हम आपको व्हाट्सएप के आर्काइव फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं। इस फीचर को इस्तेमाल करने की प्रक्रिया काफी आसान है। अगर कोई व्यक्ति आपको बार बार मैसेज भेजकर परेशान कर रहा है। ऐसे में आप उस चैट को आर्काइव सेक्शन में डाल सकते हैं।
आर्काइव सेक्शन में डालने के बाद उस व्यक्ति के बार बार आने वाले मैसेज आपको परेशान नहीं करेंगे। इसके लिए सबसे पहले आपको उस व्यक्ति की चैट को थोड़ी देर तक प्रेस करके होल्ड करना है, जिसे आप आर्काइव सेक्शन में डालना चाहते हैं।
इस प्रोसेस को करने के बाद आपको दाईं तरफ थ्री डॉट मेन्यू के बगल में आर्काइव सेक्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें। इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपकी चैट आर्काइव सेक्शन में चली जाएगी।
ऐसे में संबंधित व्यक्ति के बार बार आने वाले मैसेज आपको परेशान नहीं करेंगे। हालांकि, अगर आप उस व्यक्ति के मैसेज देखना चाहते हैं। ऐसे में आपको मैसेज देखने के लिए आर्काइव सेक्शन में जाना होगा।