नई दिल्ली। जब से एलन मस्क ट्विटर के मालिक बने हैं, लगातार कुछ न कुछ बदलाव हो रहे हैं। ताजा बदलाव ट्विटर के लोगो का है। ट्विटर के जन्म से इसकी पहचान बनी Blue Bird (नीली चिड़िया) सोमवार को अचानक कहीं उड़ है और उसकी जगह लोगों में दिखने लगता है एक डॉगी।
फिर ट्विटर पर #DOGE ट्रेंड करने लगा। यूजर्स सोच में पड़ गए कि कहीं ट्विटर हैक तो नहीं हो गया है। लेकिन एलन मस्क के ऐलान से सब क्लियर हो गया।
मस्क Dogecoin को सपोर्ट करते हैं
दरअसल, एलन मस्क Dogecoin को सपोर्ट करते हैं, जो एक मीम क्रिप्टोकरेंसी है। Logo में जो कुत्ता नजर आ रहा है वो शीबा इनु प्रजाति का है, जिसका नाम फ्लूकी है और यह मस्क का पालतू कुत्ता है। वह इसकी तस्वीर साझा करके बता चुके हैं कि वह उनके सीईओ से बेहतर है।
Meme क्रिप्टो करेंसी क्या है?
बता दें कि मीम बेस्ड क्रिप्टोकरेंसी कुछ समय से काफी पॉपुलर हो रही है। इसमें फोटो, वीडियो या दूसरे माध्यमों के रूप में फनी मीम इस्तेमाल किए जाते हैं। Dogecoin और Shiba Inu प्रेजेंट में सबसे ज्यादा पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी हैं।
हालांकि पहले यह सिर्फ फन के लिए शुरू किया गया था लेकिन 2021 में इसकी कीमत तेजी से बढ़ गई। Doge मीम को शीबा इनु (कुत्ते की नस्ल) की वायरल फोटो के बाद बनाया गया था। इनकी कीमतें तब बढ़ती है जब कम्युनिटी के मेंबर कॉइन को खरीदते हैं ताकि वो इस मजाक का हिस्सा बन सकें।
मोबाइल पर दिख रही नीली चिड़िया
डॉगी का लोगो सिर्फ ट्विटर के वेब पेज यानि डेस्कटॉप पर ही दिखाई दे रहा है। मोबाइल ऐप पर ब्लू बर्ड ही दिख रही है। अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि इसे ऑफिशियल लोगो बना दिया गया है या फिर ये टेम्परेरी है।