प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड में नामजद और माफिया अतीक अहमद की फरार पत्नी शाइस्ता परवीन पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। इस हत्याकांड में अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ और पत्नी शाइस्ता परवीन समेत अन्य के खिलाफ कत्ल और साजिश रचने का केस दर्ज किया गया था।
पुलिस ने घोषित किया 25 हजार का इनाम
रविवार देर रात प्रयागराज के डीसीपी (नगर) दीपक ने बताया कि साजिश में नाम सामने आने के बाद फरार आरोपित शाइस्ता परवीन की गिरफ्तारी पर भी 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया है। इसके पहले अतीक अहमद के बेटे असद समेत पांच शूटरों पर डीजीपी स्तर से ढाई-ढाई लाख रुपये का इनाम रखा गया है।
हत्याकांड का षड़यंत्र रचने में अतीक की पत्नी भी शामिल
वहीं, शनिवार रात मिले सीसीटीवी फुटेज के बाद पुलिस अधिकारी यह कहने लगे हैं कि इस हत्याकांड का षड़यंत्र रचने में अतीक और अशरफ के साथ शाइस्ता परवीन भी शामिल रही है। शूटआउट के फुटेज में दिखा राइफल धारी शूटर साबिर अतीक की पत्नी शाइस्ता के साथ सुरक्षा में चलता था। उसे शुरू से सब पता था कि कब क्या होने वाला है।
गौरतलब है कि प्रयागराज के विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल व उनके दो गनर सिपाहियों की बीते 24 फरवरी को उनके सुलेम सराय स्थित आवास के नजदीक दिनदहाड़े गोलियां व बम मारकर ह्त्या कर दी गई थी।