लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट मामले के मास्टरमाइंड को जर्मनी में पकड़ा गया है। पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) से जुड़े एक आतंकी जसविंदर सिंह को गिरफ्तार किया है। वहीं, जसविंदर दिल्ली और मुंबई में भी हमले की योजना बना रहा था। खबरों की मानें तो 45 वर्षीय जसविंदर सिंह पंजाब के होशियारपुर का रहने वाला है। यह एसएफजे के संस्थापक गुरपतवंत सिंह पन्नू का करीबी है। जसविंदर कथित तौर पर अलगाववादी गतिविधियों में शामिल रहा है।
बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने जर्मन अधिकारियों से खालिस्तान के समर्थक आतंकी को गिरफ्तार करने का अनुरोध किया था। जर्मनी और नई दिल्ली में स्थित राजनयिकों ने इसकी जानकारी दी है। जसविंदर सिंह के तार पाकिस्तान से भी जुड़े हैं। इसका नाम पाकिस्तान से पंजाब में हथियारों और गोला बारूदों सहित दूसरे हथियारों की पंजाब में तस्करी में शामिल है।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो जसविंदर पंजाब के कई और जगहों में भी इसी तरह के और विस्फोट करने और दूसरी आतंकी गतिविधियों की साजिश बना रहा था। बता दें पंजाब में 2022 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. बीते गुरुवर को लुधियाना कोर्ट में धमाका हुआ था। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। वहीं, 5 लोग घायल भी हुए थे। हमलावरों ने कोर्ट के ग्राउंड फ्लोर पर धमाके की योजना बनाई थी। हमले बड़े स्तर पर करने की योजना थी लेकिन हमलावर के बम को सक्रिय करने की कोशिश में ही धमाका हो गया था।