यूपी के कासगंज से एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां 22 साल के युवक अल्ताफ ने पुलिस हिरासत में आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि अल्ताफ का एक नाबालिग लड़की के साथ रिश्ता था। वो उसे शादी के लिए भगा कर ले गया था। जिसके चलते लड़की के घर वालों ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
पुलिस ने अल्ताफ को पूछ-ताछ के लिए ठाणे बुलाया था ,जिसके बाद खबर आई की अल्ताफ ने ठाणे के टॉयलेट में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद यूपी पुलिस पर कई सवाल उठ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक युवक ने 2 फ़ीट के नल से लटककर फांसी लगाई है। बता दें कि अल्ताफ के पिता चांद मिया का एक वीडियो सामने आया है।
वीडियो में वो कहते हैं कि ‘मेरे बेटे ने डिप्रेसन में आकर फांसी लगा ली, उसको पुलिस वाले सीएससी इलाज कराने के लिए ले गए थे, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी, मुझे पुलिसवालों से कोई शिकायत नहीं है, न मैं और न मेरा परिवार कोई कार्यवाही करना चाहता है।’
इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब चांद मिया का एक चौका देने वाला बयान सामने आया है। दरअसल अल्ताफ के पिता ने कहा कि ‘मैं अनपढ़ हूं, मुझसे दवाब में अंगूठा लगवाया गया और बयान बुलवाया गया है।
अल्ताफ के पिता और बुआ ने कहा कि मेरे बेटा खुदकुशी नहीं कर सकता, हत्या की गई है, अभी तक पुलिस भागी हुई लड़की और उसके परिजनो को नहीं पकड़ पाई है।’ अल्ताफ के परिवार जनों का कहना है की उनके बेटे की पुलिस द्वारा पीट-पीट कर हत्या की गई है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।