मुंबई। 90 के दशक में कई सुपरहिट गाने देने वाली संगीतकार जोड़ी नदीम-श्रवण के श्रवण राठौड़ गंभीर हालत में एस.एल रहेजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। कोरोना के अलावा अन्य बीमारियां होने के चलते उनकी हालत इस वक्त नाजुक बनी है।
डॉक्टरों का कहना है कि अस्पताल में भर्ती कराने के बाद से उनकी हालत में गिरावट तो नहीं आई है, लेकिन उनकी हालत इस वक्त चिंताजनक है। बता दें इस वक्त बॉलावुड के कई दिग्गज कलाकार कोरोना संक्रमण के शिकार हो चुके हैं।
हाल ही में अक्षय कुमार, गोविंदा आमिर खान समेत कई फिल्मी सितारे कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। गौरतलब है कि देश में कोरोना की दूसरी लहर बहुत घातक साबित हो रही है। इस वायरस ने सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र है। यहां हर दिन 65 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं।