मुंबई। हनी सिंह का ‘मैनिएक’ गाना इन दिनों काफी वायरल हो रहा है जिसे लेकर अब एक्ट्रेस नीतू चंद्रा ने पटना हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की है। जनहित याचिका में याचिकाकर्ता ने बताया कि योयो हनी सिंह उर्फ़ हिर्देश सिंह द्वारा बनाये गाने मैनिएक में काफी अश्लीलता है। इसमें औरतों को अश्लील ढंग से चित्रण किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस जनहित याचिका पर इस महीने के अंत में सुनवाई हो सकती है। इस याचिका में हनी सिंह के साथ साथ गाने में कोलैबोरेट करने वाले गीतकार लियो ग्रेवाल और भोजपुरी सिंगर रागिनी विश्वकर्मा और अर्जुन अजनबी का नाम भी शामिल है।
नीतू चंद्रा ने कहा कि ‘ऐसे भोजपुरी और हिंदी वल्गर सॉन्ग की वजह से महिलाएं अनसेफ फील करती हैं’। उनका आरोप है कि ‘आज के दौर में महिलाओं को लेकर बहुत अश्लील गाने बनाए जा रहे हैं जिसमें औरतों के जिस्म को लेकर फूहड़ कमेंट होते हैं’। उन्होंने ऐसे गानों पर रोक लगाने की मांग की है। नीतू ने कहा कि ‘ऐसे गाने सुनकर लोगों को लगता है कि वो महिलाओं को कुछ भी कह सकते हैं’।
नीतू चंद्रा ने आगे कहा कि ‘लोगों को अब इस तरह के गाने काफी नॉर्मल लगने लगे हैं। स्कूल के बच्चे भी ऐसे गानों पर रील बनाते हैं जिन्हें इनका मतलब भी नहीं पता होता। छोटी लड़कियां का कॉन्फिडेंस इन गानों को सुनकर कम हो रहा है। उन्हें घर से बाहर निकलते वक्त सेफ फील नहीं होता। वो सिर झुकाकर चलती हैं और डर-डर कर जी रही हैं’।