कर्मठ व तेज तर्रार छवि वाले युवा नेता नकुल सक्सेना को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा (1887) का राष्ट्रीय युवा महामंत्री नियुक्त किया गया है, यह नियुक्ति अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व प्रधान आयुक्त भारत सरकार IRS अनूप श्रीवास्तव के आदेशानुसार युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद आशीष श्रीवास्तव द्वारा की गई है.
श्री सक्सेना के लिए कायस्थओं के इतने बड़े संगठन में राष्ट्रीय दायित्व पाना अपने आप में गौरवान्वित करने वाला पल है, राष्ट्रीय स्तर का पद अपने साथ कई अहम जिम्मेदारियां भी रखता है जिसका निर्वाहन नकुल सक्सेना को अपनी कार्य कुशलता से करना होगा, नकुल सक्सेना एक लम्बे समय से राजनीति में काफ़ी सक्रिय हैं वर्तमान में वे समाजवादी पार्टी की युवा सभा के भी राष्ट्रीय सचिव के पद पर मौजूद हैं व इससे पूर्व वे कांग्रेस में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रह चुके हैं.
संगठन चलाने का खासा तजुर्बा रखने वाले श्री सक्सेना अपनी इस नई नियुक्ति पर प्रेस वार्ता के माध्यम से अपने समाज के लोगों को विश्वास दिलाना चाहते हैं कि वे आपने कायस्थ समाज के हक़ की लड़ाई व कायस्थ समाज के हित में अपने हर कर्तव्य को पूरी निष्ठा से निभाएंगें, उनकी इस नियुक्ति पर कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री नितिन श्रीवास्तव व युवा प्रदेश अध्यक्ष सुमित श्रीवास्तव समेत तमाम मुख्य राष्ट्रीय व प्रदेश के पदाधिकारीयों ने बधाई दी है…