आर्यन खान की NCB द्वारा ड्रग्स केस में गिरफ़्तारी के बाद से ही हर दिन नए एंगेल सामने आ रहे हैं। बीते दिन उनकी ज़मानत याचिका किला कोर्ट ने ख़ारिज कर दी थी। अब आर्यन ने NCB के आगे अपना गुनाह कबूल कर लिया है। उन्होंने इस बात को स्वीकार किया है कि वो ड्रग्स लेते हैं।
बता दें कि आर्यन ने इस बात को माना कि वो चरस लेते हैं और रेव पार्टी में भी उन्होंने चरस का सेवन किया था। साथ ही अरबाज़ मर्चेंट के जूतों में से चरस का पैकेट भी बरामद किया गया था। NCB ने अरबाज़ और आर्यन से पूछ-ताछ की थी जिसमे ये अहम खुलासे हुए। आर्यन ने कहा कि ‘मैं चरस पीता हूं और क्रूज पार्टी के दौरान भी चरस लेने वाला था।’ NCB ने अदालत में दिए पंचनामें में बताया कि ‘तलाशी के दौरान अरबाज ने जूते से ड्रग्स का पाउच निकाल कर दिया था। अरबाज के पास से 6 ग्राम चरस बरामद हुई थी।’
अरबाज़ के जूतों से निकला चरस का पाउच, कबूली ड्रग लेने की बात
पकडे जाने पर NCB अफसर आशीष रंजन प्रसाद ने आर्यन और अरबाज़ को जांच पड़ताल की वजह समझाई। साथ ही NDPS एक्ट की धारा-50 के बारे में भी बताया। उन्होंने दोनों को विकल्प दिया था की वो चाहे तो उनकी तलाशी गजेटेड अधिकारी या फिर मजिस्ट्रेट के सामने ली जा सकती है, लेकिन दोनों ने इस बात से इंकार कर दिया। अधिकारी ने उनसे पूछा था कि ‘क्या आपके पास किसी तरह का नारकोटिक्स ड्रग है ?’ इसके जवाब में दोनों ने ड्रग्स होने की बात कबूल ली थी।
आर्यन ने अधिकारी को बताया की ‘क्रूज़ पर धमाल मचाने के लिए था चरस’
अरबाज़ ने अपने जूते से चरस का पैकेट निकल कर अधिकारी को सौंप दिया। पाउच के अंदर काले रंग का चिपचिपा पदार्थ था। डीडी किट से इसकी जांच की गई तो पुष्टि हुई कि ये चरस है। पंचनामे के मुताबिक अरबाज़ ने माना कि ‘मैं आर्यन के साथ चरस का सेवन करता हूं और हम इसे क्रूज सफर पर धमाल मचाने के लिए ले जा रहे थे।’ आर्यन ने कहा कि ‘मैं चरस लेता हूं और ये चरस क्रूज पर सफर के दौरान स्मोकिंग के लिए थी।’
Also Read-आर्यन को नहीं मिली ज़मानत, बेटे को देख फूट-फूट कर रो पड़ीं गौरी खान, वायरल हुआ वीडियो