(आईएमसी) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां कांग्रेस को सपोर्ट का ऐलान करते ही पार्टी के लिए मुसीबत बन गए। जी हां, उनका एक विवादित वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह देश के हिंदुओं को धमकी देते सुनाई देते हैं। बीजेपी ने उनके इस वीडियो को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है।
59 सेकेंड के जिस वीडियो में मंच के बीच खड़े मौलाना तौकीर रजा कहते हैं, ‘जिस दिन मेरा नौजवान मेरे कंट्रोल से बाहर आ गया। जिस दिन मेरा कंट्रोल इन नौजवानों से खत्म हो गया….. मैं कहता हूं कि पहले मैं लड़ूंगा बाद में तुम्हारा नंबर आएगा… मैं हिंदू भाइयों से खासतौर से कहना चाहता हूं कि मुझे उस वक्त से डर लगता है जिस दिन नौजवान कानून अपने हाथ में ले लेगा। जिस दिन ये नौजवान बेकाबू हो गया और कानून अपने हाथ में लेने को मजबूर हो गया तो तुम्हें हिंदुस्तान में कहीं पनाह नहीं मिलेगी… हिंदुस्तान का नक्शा बदल जाएगा। हम तो पैदाइशी लड़ाके हैं।’
https://twitter.com/sambitswaraj/status/1483311566720278533?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1483311566720278533%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Felections%2Fassembly-elections%2Futtar-pradesh%2Fnews%2Fup-election-tauqeer-raza-khan-anti-hindu-speech-video-viral-bjp-attacks-congress%2Farticleshow%2F88970536.cms
इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर कर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और कहा कि कांग्रेस पर धिक्कार है।
https://twitter.com/sambitswaraj/status/1483355644581273602?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1483355644581273602%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Felections%2Fassembly-elections%2Futtar-pradesh%2Fnews%2Fup-election-tauqeer-raza-khan-anti-hindu-speech-video-viral-bjp-attacks-congress%2Farticleshow%2F88970536.cms