Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

देश दे रहा कोरोना को मात, एक दिन में मिले 15,000 से भी कम मरीज़

Published

on

corona

Loading

भारत अब तेज़ी से कोरोना को मात देने की राह पर आगे बढ़ रहा है। देश में दैनिक मामलों में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 14,148 नए मरीज़ मिले हैं। ये आकड़ा पिछले कुछ दिनों के मुकाबले काफी कम है। इसके साथ ही कुल 302 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है।

India is facing a second wave of coronavirus because it let its guard down  too soon

ठीक होने वालों की बात करें तो कुल 30,009 मरीज़ इस वायरस से स्वस्थ हुए हैं। इससे देश में वायरस से रिकवर होने वालों की संख्या 4,22,19,896 हो गई है। इस वक़्त देश में रिकवरी रेट 98.46% है। इस समय देश में 1,48,359 मरीजों की इलाज जारी है। एक्टिव केसों की दर 0.35% है।

India sees slight drop in Covid-19 cases with over 2.51 lakh infections -  Coronavirus Outbreak News

फिलहाल डेली पॉजिटिविटी रेट 1.22% है और वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.60% है। बुधवार को देश भर में 11,55,147 कोरोना टेस्ट हुए। अब तक 76.35 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं। वहीं, कोविड-19 के खिलाफ वैक्सीनेशन कैंपेन जारी है। देश भर में अब तक 176.52 करोड़ वैक्सीन डोज लग चुकी हैं।

नेशनल

पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक ‘मोडायलॉग – कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत’ के प्रचार के लिए चार देशों की यात्रा पर रवाना हो गई हैं। यह दौरा 20 नवंबर को शुरू हुआ और इसका उद्देश्य ईरानी को मध्य पूर्व, ओमान और ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से जोड़ना है।

स्मृति ईरानी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि,

एक बार फिर से आगे बढ़ते हुए, 4 देशों की रोमांचक पुस्तक यात्रा पर निकल पड़े हैं! 🇮🇳 जीवंत भारतीय प्रवासियों से जुड़ने, भारत की अपार संभावनाओं का जश्न मनाने और सार्थक बातचीत में शामिल होने के लिए उत्सुक हूँ। यह यात्रा सिर्फ़ एक किताब के बारे में नहीं है; यह कहानी कहने, विरासत और आकांक्षाओं के बारे में है जो हमें एकजुट करती हैं। बने रहिए क्योंकि मैं आप सभी के साथ इस अविश्वसनीय साहसिक यात्रा की झलकियाँ साझा करता हूँ

कुवैत, दुबई, ओमान और ब्रिटेन जाएंगी स्मृति ईरानी

डॉ. अश्विन फर्नांडिस द्वारा लिखित यह पुस्तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन दर्शन पर प्रकाश डालती है तथा विकसित भारत के लिए उनके दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करती है। कार्यक्रम के अनुसार ईरानी अपनी यात्रा के पहले चरण में कुवैत, दुबई, फिर ओमान और अंत में ब्रिटेन जाएंगी।

Continue Reading

Trending