मुख्य समाचार
केंद्रीय मंत्री का महंगे भुट्टे वाला यह वीडियो हो रहा वायरल, लोगों ने किए कॉमेंट
नई दिल्ली। केंद्र सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री और मप्र के मंडला से सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक भुट्टे की कीमत 15 रुपये सुनकर हैरान हो जाते हैं।
लोग उनके इस रिएक्शन को महंगाई का अहसास बताते हुए सवाल पूछ रहे हैं। आम यूजर्स के अलावा कांग्रेस के भी कई नेताओं ने वीडियो को शेयर करते हुए महंगाई और जीएसटी पर कॉमेंट किया है।
दरअसल इस वीडियो को खुद मंत्री कुलस्ते ने ही गुरुवार को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया था। उन्होंने लिखा, ”आज सिवनी से मंडला जाते हुए। स्थानीय भुट्टे का स्वाद लिया। हम सभी को अपने स्थानीय किसानों और छोटे दुकानदारों से खाद्य वस्तुओं को खरीदना चाहिए। जिससे उनको रोजगार और हमको मिलावट रहित वस्तुएं मिलेंगी।”
इस वीडियो में दिख रहा है कि मंत्री जी सड़क किनारे एक झोपड़ीनुमा दुकान के सामने रुकते हैं और भुट्टा देने को कहता है। युवक तुरंत भुट्टों को भुनकर नींबू मसाला लगाता है। इस बीच मंत्री ने पर्स निकालते हुए कीमत पूछी तो वह हैरान हो जाते हैं।
15 रुपए का एक भुट्टा! हैरानी से कीमत को दोहराते हुए मंत्री फग्गन सिंह कहते हैं कि यहां तो मुफ्त में भी मिल जाता है। फिर वह उससे प्रति किलो कीमत पूछते हैं तो दुकानदार कहता है कि दर्जन के हिसाब से मिलता है। युवक मंत्री जी की हैरानी पर यह भी कहता है कि उसने गाड़ी देखकर ज्यादा कीमत नहीं मांगी है।
फ्री में भुट्टा चाहिए मंत्री जी को,,,, जेब में हाथ गया तो महंगाई पता चल गई। pic.twitter.com/3nsRfL1EaG
— Jitesh Meena (@JiteshM88) July 22, 2022
लोगों ने पूछा-अब हुआ महंगाई का अहसास?
सोशल मीडिया पर अब मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। लोग वीडियो शेयर करते हुए लिख रहे हैं कि मंत्री जी को अब महंगाई का अहसास हो रहा है।
श्रेया नाम की एक यूजर ने लिखा, ”मंत्री जी, 15 रुपए का भुट्टा आपको महंगा लग रहा है। सोचिए जब आपको इस पर GST लगा के मिलेगा तो आपको तो चक्कर आ जाएंगे।”
जीतेश मीना नाम के यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ”फ्री में भुट्टा चाहिए मंत्री जी को, जेब में हाथ गया तो महंगाई पता चल गई।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, ”मंत्री जी को 15 रुपये का भुट्टा महंगा लगा। असल में आटे नमक का भाव इन्हे नहीं पता होता। आज जैसे ही महंगाई से सामना हुआ तो पैरों तले जमीन खिसक गई। ये मोल भाव हमेशा गरीब फेरी वाले, ठेले वाले से करते हैं. मॉल में चुप रहते हैं।
नेशनल
क्या रद्द होगी राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता ?
नई दिल्ली। राहुल गांधी के पास ब्रिटेन की भी नागरिकता है और इसलिए उनकी भारतीय नागरिकता रद्द कर दी जानी चाहिए.’ एस विग्नेश शिशिर ने यह दावा करते हुए एक जनहित याचिका दायर की है, जिस पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को फैसला करने का निर्देश दिया. इस दौरान केंद्र सरकार की तरफ से पेश डिप्टी सॉलिसिटर जनरल ने कहा, ‘याचिकाकर्ता की तरफ से कुछ दस्तावेज गृह मंत्रालय को मिले हैं और वह इस पर विचार कर रहा है कि राहुल गांधी की नागरिकता रद्द की जानी चाहिए या नहीं.’
जस्टिस एआर मसूदी और सुभाष विद्यार्थी की डिविजन बेंच ने अपर सॉलिसिटर जनरल एसबी पांडेय को निर्देश दिया कि वो तीन हफ्ते के अंदर इस बारे में गृह मंत्रालय से निर्देश प्राप्त करें और अगली तारीख पर इसका जवाब पेश करें. इस मामले की सुनवाई अब 19 दिसबंर को रखी गई है.
मामले की पूरी जानकारी
राहुल गांधी की नागरिकता से जुड़ा विवाद तब शुरू हुआ जब लखनऊ हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई, जिसमें आरोप लगाया गया कि राहुल गांधी के पास ब्रिटिश नागरिकता है। याचिकाकर्ता एस विग्नेश शिशिर ने दावा किया कि उन्होंने गहन जांच के बाद यह निष्कर्ष निकाला है कि राहुल गांधी के पास यूके की नागरिकता है। शिशिर ने यह भी कहा कि उनके पास कुछ गोपनीय जानकारी है, जिससे यह साबित होता है कि राहुल गांधी का विदेशी नागरिकता प्राप्त करना कानून के तहत भारतीय नागरिकता को रद्द करने का कारण हो सकता है।
पहले इस मामले में शिशिर की याचिका को जुलाई 2024 में खारिज कर दिया गया था, लेकिन इसके बाद शिशिर ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के पास शिकायत की थी, जिसमें कोई एक्शन नहीं लिया गया। फिर से इस मामले को अदालत में लाया गया और अब गृह मंत्रालय से राहुल गांधी की नागरिकता पर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने दिया इस्तीफा, क्या फडणवीस के सिर सजेगा ताज ?
-
प्रादेशिक3 days ago
एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन
-
नेशनल2 days ago
क्या रद्द होगी राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता ?
-
प्रादेशिक2 days ago
अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ के निर्माता अश्विनी धीर के बेटे का कार एक्सीडेंट में निधन
-
नेशनल2 days ago
ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर का इस्तेमाल करने की मांग वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली में वायु प्रदूषण बेहद गंभीर स्तर पर, सांस लेना भी मुश्किल
-
प्रादेशिक2 days ago
बिहार लोक सेवा आयोग : मां आंगनबाड़ी सेविका, बेटा बना डीएसपी
-
झारखण्ड2 days ago
झारखंड : मारा गया 15 लाख का इनामी नक्सली छोटू खरवार, आपसी लड़ाई में गई जान