Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

एशिया कप 2022 की छठी टीम बनी हांगकांग, क्वालीफायर में नहीं हारी कोई मैच

Published

on

Loading

दुबई। 27 अगस्त से यूएई में शुरू हो रहे एशिया कप 2022 की आखिरी टीम तय हो गई है। बुधवार को क्वालीफायर के आखिरी मैच में हांगकांग ने यूएई को 8 विकेट से हराकर एशिया कप के लिए क्वालीफाई कर लिया।

क्वालीफायर मुकाबले में खेले गए 3 मैचों में हांगकांग एक भी मैच नहीं हारी। आखिरी मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई की टीम 19.3 ओवर में केवल 147 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। हांगकांग ने 19 ओवर में 2 विकेट खोकर 148 रनों का लक्ष्य आसानी से प्राप्त कर लिया और 8 विकेट से मुकाबला जीतकर एशिया कप की छठी टीम बनी।

किन टीमों के बीच हुए क्वालीफायर मुकाबले

यूएई, कुवैत, सिंगापुर और हांगकांग के बीच 20 अगस्त से क्वालीफायर मुकाबले की शुरुआत हुई थी। सभी टीमों ने तीन-तीन मैच खेले। हांगकांग बिना एक भी मैच गंवाए क्वालीफाई करने में सफल रही। सिंगापुर की टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई। कुवैत 3 मैचों में से 2 जीतकर दूसरे नंबर पर रही जबकि यूएई की टीम 3 में से एक मैच जीतने में कामयाब रही।

इस बार एशिया कप 6 टीमों के बीच खेला जाना है। 6 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान के अलावा हांगकांग है जबकि ग्रुप बी में अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका है।

एशिया कप 2022 का फॉर्मेट

इस बार का एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। सभी टीमें अपने ग्रुप में बाकी टीमों से एक-एक बार भिड़ेगी और ग्रुप की दो बेस्ट टीमें सुपर-4 के लिए क्वालीफाई करेंगी। सुपर 4 की टाप दो टीमें फाइनल में जाएगी और फिर एशिया कप 2022 को अपना चैंपियन मिल जाएगा। एशिया कप की सबसे सफल टीम इंडिया रही है जिसने 7 बार इस खिताब पर कब्जा किया है। भारत डिफेंडिंग चैंपियन भी है।

खेल-कूद

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से, 8 टीमों को मिल गया अपना कप्तान

Published

on

Loading

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से हो सकती है, जिसको लेकर अब सभी 10 फ्रेंचाइजियों के पास अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के लिए लगभग एक महीने का समय बचा है। इसी कड़ी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 13 फरवरी को आगामी सीजन के लिए अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया जिसमें उन्होंने रजत पाटीदार को जिम्मेदारी सौंपी है।

वहीं कुछ टीमों ने पिछले सीजन में कप्तानी करने वाले प्लेयर्स की जिम्मेदारी को बरकरार रखने का फैसला किया है। ऐसे में अब तक 8 टीमों के कप्तानों के नाम जहां आईपीएल 2025 सीजन के लिए फाइनल हो चुके हैं तो वहीं 2 टीमों को अभी भी अपने नए कप्तान के नाम का ऐलान करना है।

आईपीएल 2025 के लिए अब तक जिन 8 टीमों के कप्तानों के नामों का फैसला हो चुका है उसमें मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, गुजरात टाइटंस, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स, लखनऊ सुपर जाएंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का नाम शामिल है। वहीं अब सभी फैंस को डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान के नाम का ऐलान का इंतजार है।

आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में केकेआर की टीम ने श्रेयस अय्यर को रिटेन करने का फैसला नहीं किया था, जिनकी कप्तानी में उन्होंने पिछले ही सीजन खिताब जीता था। वहीं मेगा ऑक्शन में अय्यर पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा बन गए ऐसे में अब केकेआर को आईपीएल 2025 के लिए अपनी नई कप्तान का ऐलान करना होगा। केकेआर टीम की कप्तानी की रेस में 2 खिलाड़ी इस समय आगे चल रहे हैं, जिसमें वेंकटेश अय्यर और अजिंक्य रहाणे का नाम शामिल है।

आईपीएल 2025 के लिए अब तक सामने आए टीमों के कप्तान के नाम

मुंबई इंडियंस – हार्दिक पांड्या

चेन्नई सुपर किंग्स – रुतुराज गायकवाड़

राजस्थान रॉयल्स – संजू सैमसन

गुजरात टाइटंस – शुभमन गिल

सनराइजर्स हैदराबाद – पैट कमिंस

पंजाब किंग्स – श्रेयस अय्यर

लखनऊ सुपर जाएंट्स – ऋषभ पंत

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – रजत पाटीदार

 

 

 

 

 

Continue Reading

Trending