नई दिल्ली। दिल्ली के एम्स में भर्ती मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव लगातार 15वें दिन (बृहस्पतिवार) को भी होश में नहीं आए हैं। 10 अगस्त को भर्ती होने के बाद से राजू श्रीवास्तव लगातार बेहोश हैं उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए लाइफ सपोर्ट सिस्टम यानी वेंटिलेटर पर रखा गया है।
ताजा जानकारी के मुताबिक हार्ट अटैक के बाद बेहोश हुए राजू श्रीवास्तव कोमा में जा चुके हैं। कहा जा रहा है कि एम्स में भर्ती राजू श्रीवास्तव अब भी कोमा में हैं। राजू का ब्रेन बिल्कुल भी प्रतिक्रिया नहीं कर रहा है। हालांकि, डाक्टरों ने उम्मीद नहीं छोड़ी है।
न्यूरोफिज़ियोथेरेपी की मदद से चल रहा इलाज
एम्स सूत्रों के अनुसार, हार्ट अटैक के बाद संभवत: गिरने से ही राजू श्रीवास्तव दिमाग की एक नस ब्लॉक हो गई है। इसके चलते ही वह कोमा में हैं। इसके लिए ही न्यूरो फिज़ियोथेरेपी की मदद ली जा रही है। देश के जाने माने न्यूरो फिज़ियोथेरेपी विशेषज्ञ डा. नीतीश नायक के नेतृत्व में राजू श्रीवास्तव का इलाज किया जा रहा है।
कोमा की स्थिति में हैं राजू श्रीवास्तव
एक सप्ताह पहले 16-17 अगस्त की मध्य रात्रि को राजू श्रीवास्तव का सीटी स्कैन किया गया था, जिसके बाद बताया गया कि उनके दिमाग में पानी भर गया है। इसके बाद उनके कोमा में जाने और निधन तक की खबरें भी सोशल मीडिया पर आई थीं।
ब्रेन नहीं कर रहा है ठीक से काम
एम्स के डाक्टरों की मानें तो राजू श्रीवास्तव का हार्ट समेत अन्य अंग काम कर रहे हैं, सिर्फ ब्रेन ठीक से काम नहीं कर रहा है। उनके शरीर का संक्रमण भी पूरी तरह से खत्म हो चुका है और उनका शरीर पूरी तरह से काम कर रहा है, सिवाय ब्रेन के। इसलिए ही न्यूरो फीजियोथेरेपी की मदद ली जा रही है।