Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

नगर निकाय चुनाव से पहले सपा में सेंध, 50 सपाई कांग्रेस में शामिल

Published

on

Loading

वाराणसी। उप्र में निकाय चुनाव जल्द ही होने हैं। उससे पहले समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, निकाय चुनाव के पहले सुभासपा की तरह सपा कार्यकर्ताओं में भगदड़ की स्थिति बन गई है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी से नाराज 50 कार्यकर्ता पार्टी से अलग हो गए थे। अब सभी नाराज सपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है।

बीते दिन कांग्रेस पार्टी के कार्यालय राजीव भवन में समाजवादी पार्टी से पूर्व पार्षद प्रत्याशी रहे पारसनाथ यादव, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे के साथ अन्य कार्यकर्ताओं, पूर्व मंत्री अजय राय व जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल के हाथों कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

इन लोगो ने छोड़ा सपा का साथ, मिलाया कांग्रेस से हाथ
पारसनाथ यादव, प्रवीण यादव, गुलशन गुप्ता, ज्वाला प्रसाद, सन्तोष कुमार, सन्तोष सेठ, आशीष सिंह, अनवर खान, इमरान अहमद, राहुल यादव, गोपाल यादव, रवि यादव, बच्चेलाल गुप्ता, विनोद कुमार, गुड्डू विश्वकर्मा, सूर्य प्रताप वर्मा, जीशान खान समेत लगभग 50 लोगों ने कांग्रेस का दामन थामा।

कांग्रेस का दावा संघर्ष में नाकाम हैं सपा
पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों से हर वर्ग परेशान है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संघर्ष करने में नाकाम साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यधारा के मुद्दों पर कांग्रेस पार्टी संघर्ष कर रही है। पार्टी लगातार सड़कों पर जनहित के मुद्दों पर लड़ रही है। अजय राय ने कहा कि भाजपा राज में उत्पीड़न सिर चढ़ के बोल रहा है। सच तो यह है कि जनता भाजपा से त्रस्त है।

कब होंगे ‘निकाय चुनाव’
यूपी नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है। लेकिन इसके लिए प्रदेश भर में नगर निकायों के क्षेत्र का परिसीमन का कार्य किया जा रहा है।
ऐसे में माना जा रहा है कि नवंबर-दिसंबर में चुनाव हो सकते हैं। चुनाव को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण की तैयारी शुरू कर दी है। सत्ताधारी भाजपा, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, बसपा समेत अन्य राजनैतिक दल जोरों-शोरों से तैयारियों में जुट गए हैं।

उत्तर प्रदेश

प्रयागराज में प्रदर्शनकारी छात्रों को कामयाबी, एक दिन-एक शिफ्ट में होगी PCS की परीक्षा

Published

on

Loading

प्रयागराज। प्रयागराज में प्रदर्शनकारी छात्रों की बड़ी जीत हुई है। UPPSC ने उनकी मांगें स्वीकार कर ली हैं। RO/ARO की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। इसके साथ ही अब PCS की परीक्षा एक ही शिफ्ट में होगी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्रारंभिक परीक्षाओं के दो दिन दो शिफ्ट में कराने का निर्णय लिया था, जिसके विरोध में हजारों की संख्या में छात्र सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे थे। छात्रों ने आयोग के नोटिस जारी होने के साथ ही फैसले के खिलाफ अपनी आवाज उठाई। प्रयागराज में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सामने प्रदर्शन किया।

अधिकारियों ने प्रदर्शनकरी छात्रों से कई बार बात करने की कोशिश की लेकिन छात्र अपनी मांगों पर अड़े रहे। जिसके बाद पूरे मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हस्तक्षेप करते हुए आयोग को छात्रों के साथ संवाद और समन्वय बनाकर आवश्यक आयोग से छात्रों के हितों में फैसले के लिए कहा। सीएम योगी की पहल के बाद आयोग ने अपना फैसला वापस ले लिया और छात्रों की एक दिन एक शिफ्ट में पेपर की मांग को मान स्वीकार कर लिया।

वहीँ आरओ/एआरओ (प्री.) परीक्षा-2023 के लिए आयोग द्वारा एक समिति गठित की गई है। समिति सभी पहलुओं पर विचार कर अपनी विस्तृत रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करेगी। आसान भाषा में कहें तो आयोग ने सीएम योगी के निर्देश पर फैसला लिया है कि यूपीपीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा पुराने पैटर्न से होंगी यानी एक ही दिन में यह परीक्षा आयोजित होगी। जबकि RO/ARO परीक्षा पर फैसले के लिए कमेटी बनाने की घोषणा की गई है।

कब होंगे पेपर?

जानकारी के लिए बता दें कि पीसीएस की परीक्षा के लिए दो चरण होते हैं, पहला प्रीलिम्स और दूसरा मेंस। पहले ये पेपर चार शिफ्ट में 7 और 8 दिसंबर को होने थे पर अब नए आदेश में यह परीक्षा एक ही दिन में दो शिफ्ट में आयोजित होगी। वहीं, RO/ARO परीक्षा में एक ही पेपर होता है, जो पहले 22 और 23 दिसंबर को तीन पालियों में होनी थी, जिस पर अब कमेटी बना दी गई है जो जल्द ही अपना रिपोर्ट देगी।

 

Continue Reading

Trending