Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

अल्प वर्षापात से प्रभावित किसानों को सहायता उपलब्ध कराएं : नीतीश कुमार

Published

on

Nitish Kumar

Loading

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने राज्य में अल्प और अनियमित वर्षापात की वजह से प्रभावित किसानों को तुरंत सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है । कुमार ने गुरुवार को एक अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में राज्य में अल्प एवं अनियमित वर्षापात से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की।

यह भी पढ़ें

अश्विनी चौबे ने कहा- भ्रष्टाचार की गंगोत्री में डुबकी लगाने वाला जेपी का अनुयाई नहीं

सीएम योगी को इंडियन ऑफ द ईयर अवार्ड, भगवंत मान सहित ये राजनेता थे नामित

Nitish Kumar ने कहा कि अल्प वर्षापात के कारण सभी प्रभावित जिलों के प्रखण्ड, पंचायत, गॉव एवं टोला स्तर तक सुखाड़ की स्थिति का कराए गए आंकलन में जो भी प्रभावित किसान हैं उन्हें शीघ्र सहायता दी जाए।

उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में धान की रोपनी हुई है उसकी सिंचाई के लिये किसानों को डीजल अनुदान का लाभ दिया जा रहा है। डीजल अनुदान योजना के तहत जो बचे हुए आवेदक हैं, उन्हें भी डीजल अनुदान का लाभ तेजी से दिलाएं।

मुख्यमंत्री ने कहा,” हमलोग बाढ़ एवं सुखाड़ की स्थिति में हर वर्ष प्रभावित लोगों को मदद करते हैं। सरकार किसानों को हरसंभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है। अक्टूबर में अधिक वर्षापात के कारण कई जिलों में फसल क्षति की जानकारी मिली है।

प्रभावित जिलों के संभावित फसल क्षति का आकलन कराएं और प्रभावित किसानों को भी सहायता उपलब्ध कराएं।” उन्होंने कहा कि आकस्मिक फसल योजना के तहत किए गए बीज वितरण का फायदा सभी किसानों को दिलाएं ताकि उन्हें कृषि कार्य में राहत मिल सके।

इससे पूर्व बैठक में आपदा प्रबंधन सह जल संसाधन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से अल्प वर्षापात के कारण उत्पन्न स्थिति की जिलावार, प्रखण्डवार एवं पंचायतवार जानकारी दी और खरीफ फसल 2022 में जिलावार धान रोपनी की भी जानकारी दी। उन्होंने इस वर्ष मॉनसून अवधि में सभी जिलों में अब तक की वर्षापात की स्थिति की भी जानकारी दी।

Nitish Kumar, bihar cm Nitish Kumar, Nitish Kumar news, latest news,

बिहार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बड़ा बयान, दो बार गलती किया आरजेडी के साथ चले गए

Published

on

Loading

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर कहा कि वो अब बीजेपी में ही रहेंगे और कभी इधर-उधर नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा कि हम लोगों का बीजेपी के साथ मजबूत रिश्ता है. नीतीश ने कहा कि उनके लोगों ने ही दो बार गलती करवा दी थी, जिसकी वजह से वो आरजेडी के साथ चले गए थे.

नीतीश ने कहा, “दो बार मेरे लोगों ने गलती करवा दिया. हमको खराब लगा तो दोनों बार हटा दिए हम. हम तो शुरू से बीजेपी के साथ थे. अब कभी इधर-उधर नहीं जाएंगे. हम लोगों का कितना मजबूत रिश्ता है बीजेपी से. 1996 से हम इनके साथ हैं. अब साथ चलेंगे इनके साथ. एक ही साथ रहना है अब. बिल्कुल इधर-उधर नहीं जाना है.”

एनडीए की प्रमुख सहयोगी है जेडीयू

नीतीश कुमार खुद जेडीयू के प्रमुख हैं और लोकसभा चुनावों में जेडीयू, बीजेपी की दूसरी सबसे बड़ी सहयोगी पार्टी बनकर उभरी. इस साल लगातार तीसरी बार एनडीए सरकार बनाने में जेडीयू ने मदद की. इस बार आम चुनाव में बीजेपी अपने दम पर बहुमत हासिल नहीं कर पाई है. एनडीए में बीजेपी के बाद जेडीयू और चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी सबसे बड़ी पार्टी है

Continue Reading

Trending