गाजियाबाद। गाजियाबाद में शनिवार शाम छात्रा से दुष्कर्म (Rape with student) करने का मामला सामने आया छात्रा आठवीं कक्षा में पढ़ती है और घर पर अकेली थी। आरोप है कि उसी समय पड़ोस का एक युवक आया। लड़की को घुमाने के बहाने जंगल में ले गया। फिर वहां पर उसके साथ रेप किया।
यह भी पढ़ें
सपा के ट्विटर अकाउंट पर सांप्रदायिक नफरत फैलाने के आरोप में पत्रकार गिरफ्तार
सर्दियों में इस तरह बढ़ाएं रोगों से लड़ने की क्षमता
बदहवास हालत में किशोरी घर पहुंची तो परिजनों को सारी बात बताई। देर रात परिजनों ने थाने पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने रेप के आरोपी युवक मोनू पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है। मामला मोदीनगर थाना क्षेत्र के एक गांव का है।
रात करीब 10 बजे पीड़ित पिता थाने आया और तहरीर दी। उसने बताया, “मेरी 15 साल की बेटी कक्षा 8 में पढ़ती है। मैं और मेरी पत्नी मजदूरी करके अपना जीवन चलाते हैं। इकलौती बेटी है, लेकिन समाज ने उसे भी नहीं छोड़ा। कल शाम हम दोनों पति पत्नी खेत पर मजदूरी करने के लिए गए थे। घर पर बेटी अकेली थी। करीब 6 बजे की बात है।
दोनों लोग घर पहुंचते हैं तो उसके आधे घंटे बात बेटी बदहवास हालत में घर पर पहुंचती है। वह दर्द से कराह रही थी। पूछने पर उसने बताया कि पड़ोस का रहने वाला मोनू (25) आया था। वह घूमने की बात कहकर बेटी को जंगल ले गया। वहां पर ले जाकर गंदा काम किया।
पीड़िता के मुताबिक, “मोनू ने कहा कि मम्मी पापा घर पर नहीं हैं तो चलो हम दोनों घूमकर आते हैं। फिर वह जंगल में ले जाकर मेरे साथ रेप किया। मैं बोल रही थी कि छोड़ दो, लेकिन वह नहीं माना। इसके बाद जान से मारने की धमकी भी दी। मुझे मारा पीटा। बोला कि किसी को बताया तो पूरे परिवार को जान से मार देगा।”
थाना प्रभारी अवधेश त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मोनू के खिलाफ दुष्कर्म व पॉस्को एक्ट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। छात्रा का मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराया जाएगा। आरोपी की तलाश की जा रही है। इसके लिए दबिश दी जा रही है।
Rape with student, Rape with student in ghazibad, Rape with student news,