Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

छात्रा ने रची किडनैपिंग की झूठी कहानी, पुलिस जांच में सामने आई ये असलियत

Published

on

false story of kidnapping in meerut

Loading

मेरठ। उप्र के मेरठ से अपहरण का एक ऐसा मामला सामने आया है कि जब पुलिस सहित सबका दिमाग घूम गया। यहां एक छात्रा ने अपनी किडनैपिंग की झूठी कहानी रचकर पुलिस और परिवार वालों को सकते में डाल दिया।

यह भी पढ़ें

हरदोई: महिला पंचायत सहायक की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

इन पौधों को घर पर लगाने और पूजा करने से दूर होती है आर्थिक परेशानियां, जानिए पूरी खबर

पहले छात्रा ने अपनी किडनैपिंग की कहानी रची फिर इसके बाद खुद थाने में तहरीर दे दी। दिन दहाड़े हुए अपहरण की वारदात का खुलासा करने के लिए पुलिस ने जब पड़ताल शुरु की तो सारी हकीकत सामने आती चली गई।

घर आकर बोली- पापा मुझे 7 बदमाशों ने किडनैप किया

छात्रा ने किडनैपिंग की जो कहानी गढ़ी उसमे उसके पिता ने तहरीर पुलिस को दी। उसके पिता ने तहरीर में जो लिखा कि “मेरी बेटी घर से ट्यूशन पढ़ने शहर के माधवरपुरम जाती है। 16 दिसंबर को वो ट्यूशन के लिए निकली थी। जैसे ही वो आईटीआई के करीब मंदिर के पास पहुंची तो एक काले रंग की बाइक पर दो लड़के और ई रिक्शा में सवार करीब 5 बदमाशों ने उसे खींच लिया।

इसके बाद वह उसे ले जाने लगे। जब वह चौक पर पहुंचे तो जाम लग गया। जाम का फायदा उठाकर मेरी बेटी ने शोर मचाया तो वह बदमाश भाग गए। फिर मेरी बेटी घर आ गई।” उसने बताया कि पापा मुझे 7 गुंडों ने चाकू की नोंक पर किडनैप कर लिया था।

पुलिस की पड़ताल में निकला हैरतअंगेज सच

पुलिस ने तहरीर के आधार पर जब जांच की तो सबसे पहले सीसीटीवी फुटेज खंगाले लेकिन पुलिस को जो समय बताया गया था उस दौरान ऐसी कोई घटना पुलिस को उन रास्तों पर सीसीटीवी फुटेज में नहीं मिली। इस दौरान पुलिस ने छात्रा से जब सख्ती से पूछताछ की तो फिर मामले की कलई खुल गई।

असल में छात्रा को सौरभ नाम के एक लड़के से प्रेम था। वह उसके साथ भागकर शादी करना चाहती थी। वह उसके साथ पूरी तैयारी के साथ भागने की तैयारी कर ई रिक्शा से जा रही थी। इस दौरान किसी पहचान वाले ने उसको जाते हुए देख लिया।

छात्रा को लगा कि भागने के बाद वो शख्स घर पर यह बता देगा कि वह सौरभ के साथ भागी है तो उसने यह कहानी रची। छात्रा ने बताया कि उसके प्रेमी का नाम सौरभ है वो पिछले 4 साल से उससे प्रेम करती है, लेकिन छात्रा के घर वाले उसे पसंद नहीं करते। इसलिए उसने यह सब कहानी रची थी।

false story of kidnapping in meerut, false story of kidnapping in meerut latest news, false story of kidnapping in meerut news,

Continue Reading

IANS News

लखनऊ की ठग महिला, अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल दिखाकर ठगे करोड़ रुपये

Published

on

Loading

लखनऊ | उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में महिलाओं से करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक महिला जो अपने आप को IAS अधिकारी की पत्नी बनाकर महिलाओं को किटी पार्टी करती थी। जिसके बाद धीरे-धीरे उन महिलाओं से उसने करीब डेढ़ करोड़ की ठगी कर ली। इस मामले में इस ठगी करने वाली महिला पर एफआईआर दर्ज करते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है।

बताया जा रहा है कि रश्मि सिंह ने किटी पार्टी के जरिए बिजनेसमैन की पत्नियों और अन्य महिलाओं को अपना शिकार बनाया. पीड़ित महिलाओं के मुताबिक, वह पहले उनसे दोस्ती करती, उन्हें अपने घर बुलाती और छोटे-मोटे गिफ्ट देकर विश्वास हासिल करती. इसके बाद वह म्युचुअल फंड और किटी पार्टी में निवेश करने पर बड़ा लाभ दिलाने का लालच देकर उनसे मोटी रकम ऐंठ लेती थी.

किस तरह के बहाना करती थी महिला

* मेरा पति मुझे मारता है, कुछ पैसे चाहिए
* मुझे बच्चों की फीस भरनी है, कुछ पैसे चाहिए
* म्यूच्यूअल फंड से फायदा करवा दूंगी, पैसे दे दो

किस सहेली से कितने पैसे ठगे 👇

* नेहा गाडरू से 13 लाख
* अनामिका राय से 25 लाख
* प्रिया जायसवाल से 38 लाख
* हरजीत कौर से 27 लाख
* लवदीप कौर से 30 लाख
* प्रीति कालरा से 1 लाख
* कोपल श्रीवास्तव से 15 लाख
* पिंकी से 5 लाख
* सारिका जायसवाल से 5 लाख
* हरप्रीत से 1.5 लाख रुपये

Continue Reading

Trending