क्रिकेट
रोहित शर्मा के मिनी वर्जन हैं शुभमन गिल, उनके पास पर्याप्त क्षमता: रमीज राजा
नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच एकदिवसीय सीरीज के दौरान युवा सलामी बल्लेबाजी शुभमन गिल की बल्लेबाजी से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा से काफी प्रभावित हुए हैं। PCB अध्यक्ष पद से बर्खास्त किए जाने के बाद से पाकिस्तान के इस पूर्व क्रिकेटर ने शुभमन गिल की प्रशंसा करते हुए उनको भारत के कप्तान रोहित शर्मा के समान बताया है।
रमीज ने गिल को रोहित का “मिनी वर्जन” बताया। राजा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “शुभमन गिल एक मिनी-रोहित शर्मा की तरह दिखते हैं। उनके पास समय है और वह बेहतरीन खिलाड़ी है। उनके पास पर्याप्त क्षमता है। समय के साथ आक्रामकता भी विकसित होगी। उन्हें कुछ भी बदलने की जरूरत नहीं है। उन्होंने हाल ही में दोहरा शतक बनाया है।”
भारत के पास है रोहित शर्मा जैसा बेहतरीन बल्लेबाज
रमीज राजा ने कहा, “भारत के लिए बल्लेबाजी करना आसान था, क्योंकि उनके पास रोहित शर्मा जैसा बेहतरीन बल्लेबाज हैं। वह बहुत अच्छा खेलता है। वह हुक-एंड-पुल शॉट्स का अद्भुत स्ट्राइकर है, इसलिए 108 रन का पीछा करना आसान हो जाता है।” इसके अलावा राजा ने भारतीय बल्लेबाजी लाइन-अप के प्रदर्शन में कुछ तकनीकी पहलुओं पर भी प्रकाश डाला।
पूर्व पीसीसीबी अध्यक्ष ने कहा, “भारत के बल्लेबाजों की फ्रंट-फ़ुट बल्लेबाजी कमजोर दिख रही है। बैक फ़ुट से हिट करना आसान है। लेकिन, गेंद में उछाल आने पर तो आप रक्षात्मक शॉट खेलने जाते हैं, फिर वहां गलती करने का खतरा होता है।
गेंदबाजी के दम पर भारत जीत रहा मैच
गौरतलब हो कि दूसरे वनडे में भारत के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। यहां तक कि रमीज ने भी स्वीकार किया कि यह टीम की गेंदबाजी लाइन-अप है, जिसने उन्हें वनडे और टेस्ट प्रारूपों में जीत हासिल करने का हौसला दिया है। राजा ने जोर देकर कहा, “एकदिवसीय और टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन गेंदबाजी के आधार पर हुआ है क्योंकि उनकी बल्लेबाजी ऐतिहासिक रूप से मजबूत है।”
क्रिकेट
पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब
केप टाउन। भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीकी दौरे पर चार टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। सीरीज के दो मुकाबले हो चुके हैं और सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। भारतीय टीम ने पहला मुकाबला धमाकेदार अंदाज में 61 रनों से जीता था। जबकि दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी।
सीरीज का तीसरा मैच अब मुकाबला 13 नवंबर को सेंचुरियन सुपर स्पोर्ट्स पार्क में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में बढ़त लेना चाहेगी। मैच से इतर सूर्यकुमार यादव समय निकलकर बाहर घूम रहे थे। तभी एक पाकिस्तानी फैन ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के पाकिस्तान ना आने पर उनसे सवाल पूछा।
सूर्या ने दिया शानदार जवाब
सूर्यकुमार यादव की पाकिस्तानी फैंस से मुलाकात हुई। तब एक पाकिस्तानी फैन ने कप्तान सूर्या से पूछा कि आप एक बात मुझे बता सकते हैं कि आप पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे हैं ? इस पर सूर्यकुमार ने हंसते हुए जवाब दिया कि ये हमारे हाथ में थोड़ी है। इस बाद वह मुस्कराने लगते हैं। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सूर्या के साथ उनके टीम के साथी रिंकू सिंह भी दिखाई दे रहे हैं।
-
प्रादेशिक3 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार
-
करियर2 days ago
उ.प्र.पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने जारी किया 2024 कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट
-
हरियाणा2 days ago
गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री किया गया, सीएम सैनी ने कहा फिल्म को जरूर देखें
-
राजनीति2 days ago
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की अपनी पहली लिस्ट, जानें किस को कहा से मिला टिकट
-
मुख्य समाचार3 days ago
शराब समझकर टॉयलेट क्लीनर की पूरी बोतल पी गया बुजुर्ग, मौत
-
झारखण्ड2 days ago
JHARKHAND EXIT POLL : किसी बनेंगी सरकार, किसके सर पर सजेगा ताज ?
-
मुख्य समाचार2 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
-
मनोरंजन1 day ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई