ऑटोमोबाइल
Pure EV EcoDryft : सिंगल चार्ज में 130KM चलेंगी Pure EV की इलेक्ट्रिक बाइक, जानें क़ीमत
Pure EV EcoDryft : भारतीय ट्व व्हीलर मार्किट इलेक्ट्रिक गाड़ियों (electric vehicle) को स्वीकार कर चूका है, देश में कई इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता भारत की सड़कों पर छा चुकी हैं, फिर चाहे वो OLA की S1 Pro हो या Ather की 450X कई कंपनियां धूम मचा रही है। हालांकि जब इलेक्ट्रिक बाइक की बात आती है तो कुछ ही इलेक्ट्रिक बाइक के मॉडल मार्किट में मौजूद हैं, जिसमे सबसे बड़ा नाम Revolt Rv400 का है।
कई इलेक्ट्रिक बाइक निर्माता कंपनिया अब अपनी बाइक को बाजारों में लांच कर रही हैं। हाल ही में Pure EV ने अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक ecoDryft का शानदार मॉडल मार्किट में उतार दिया है। Pure EV की यह बाइक काफ़ी ख़ास बताई जा रही है, क्योकि यह बाइक सिंगल चार्ज में 130 किलोमीटर तक दौड़ सकती है।
दमदार बैटरी के साथ आएगी EcoDryft
EcoDryft के लुक को सोशल मीडिया पर यूज़र्स द्वारा काफ़ी पसंद किया जा रहा है, हालाकिं लुक्स के अलावा EcoDryft दमदार बैटरी के साथ आती है। जो इस इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स को ख़ास बनती है। कंपनी द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार EcoDryft में 3.0 KWH की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है। Pure Ev दावा करती है की EcoDryft सिंगल चार्ज में 85 से 130 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है।
बता दें की कंपनी द्वारा यह भी कहा गया है की बाइक का परफेक्ट माइलेज राइडिंग और रोड कंडिशन पर भी निर्भर करता है। इसमें बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम (BMS) और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 3kW की क्षमता का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है। वहीँ अगर टॉप स्पीड (TOP Speed) की बात की जाए तो इसकी टॉप स्पीड 75 किलोमीटर प्रतिघंटा है।
यह भी पढ़े :Toyota Hyryder CNG : बेहतरीन माइलेज और फ़ीचर्स के साथ लांच हुई Toyota की नई कार
कितनी है EV EcoDryft की कीमत ?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजधानी दिल्ली में इस बाइक की कीमत 99,999 रुपये ( Ex-Showroom) तय की जाएगी, वहीं अन्य राज्यों में EV EcoDryft 1,14,999 रुपये ( Ex-Showroom) तक जा सकती है। यह बाइक पैन इंडिया के तहत लांच हुई है, यानि देश के हर राज्य में यह बाइक आसानी से उपलब्ध होगी। Pure EV ने अपनी EcoDryft को 4 रंगों में लांच किया है, जिसमें ब्लैक, ग्रे, ब्लू और रेड कलर शामिल है।
Success Story
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी एक पैसेंजर वैन पर हुए आतंकी हमले में 50 करीब लोगों की मौत हो गई। ये घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले की है। पाकिस्तान की उत्तर-पश्चिमी सीमा पर लगे अफगानिस्तान के साथ पाराचिनार जिले में अक्सर हिंसा का अनुभव होता रहता है। इसके सुन्नी और शिया मुस्लिम समुदाय जमीन और सत्ता पर काबिज हैं।
इस क्षेत्र के शिया अल्पसंख्यक हैं, उन्हें 241 मिलियन की आबादी वाला मुख्य रूप से सुन्नी मुस्लिम राष्ट्र भी कहा जाता है। स्थानीय पुलिस अधिकारी अजमत अली का इस मामले में बयान सामने आया है, उन्होंने बताया कि कुछ गाड़ियां एक काफिले में पाराचिनार शहर से खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर की ओर जा रही थी।
इस दौरान बीच रास्ते में काफिले पर हमला हो गया। प्रांतीय मंत्री आफताब आलम ने कहा है कि अधिकारी हमले में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं। साथ ही गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने गोलीबारी को आतंकवादी हमला बताया। वहीं प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हमले की निंदा की और कहा कि निर्दोष नागरिकों की हत्या के पीछे के लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
पोषक तत्वों से भरपूर चुकंदर इन लोगों के लिए है नुकसानदेह, जानें कैसे
-
राजनीति3 days ago
आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
-
नेशनल2 days ago
फेंगल तूफान ने मचाई तबाही, सबसे ज्यादा प्रभाव तमिलनाडु और पुडुचेरी में देखने को मिल रहा है
-
नेशनल3 days ago
महीने के पहले दिन ही महंगाई का झटका, LPG सिलेंडर की कीमत में ₹16.50 का इजाफा
-
खेल-कूद2 days ago
भारत के आगे झुका पाकिस्तान, हाइब्रिड मॉडल पर चैंपियंस ट्रॉफी कराने को तैयार, लेकिन रख दीं ये तीन शर्तें
-
खेल-कूद2 days ago
सूर्यकुमार यादव ने अपनी बहन के लिए लिखा भावुक पोस्ट, हाल ही में हुई है शादी
-
नेशनल2 days ago
लाल किला तोड़ दो, कुतुब मीनार को तोड़ दो, ताजमहल को तोड़ दो – मल्लिकार्जुन खरगे
-
गुजरात2 days ago
फिजी के उप प्रधानमंत्री ने गांधीनगर में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से की शिष्टाचार भेंट