उत्तर प्रदेश
अयोध्या के पर्यटन विकास के लिए मंत्रिपरिषद ने दी 465 करोड़ रुपए की मंजूरी
लखनऊ। अयोध्या में भगवान राम का भव्य और दिव्य मंदिर बनकर तैयार हो रहा है। अगले साल के प्रथम माह में इसका लोकार्पण प्रस्तावित है। निश्चत तौर पर मंदिर के आम लोगों के लिए खुल जाने पर यहां पर्यटकों का आगमन बढ़ना तय है। प्रदेश सरकार का अनुमान है कि मंदिर खुलने के साथ ही न सिर्फ प्रदेश से बल्कि पूरे देश और दुनिया से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होगा। ऐसे में योगी सरकार की मंत्रिपरिषद ने अयोध्या में वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
इसके लिए सरकार कुल मिलाकर 465 करोड़ रुपए की राशि खर्च करेगी। इसके अंतर्गत एनएच 27 से नया घाट पुराने पुल तक धर्मपथ के 2 किमी. तक चौड़ीकरण विस्तारीकरण की स्वीकृति प्रदान की गयी है। इसमें 65 करोड़ का खर्च आएगा। वहीं, पंचकोसी परिक्रमा मार्ग 9.02 किलोमीटर के लिए 200 करोड़ का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा अयोध्या में 14 कोसीय परिक्रमा मार्ग 23.943 किमी को फोर लेन में परिवर्तित करने के लिए 200 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
इसके अलावा पंचकोसी परिक्रमा मार्ग में सुग्रीव का किला, अशर्फी भवन, देवकली छोटी, नागेश्वर धाम, स्वंयवेश्वर नाथ, दंतधवन कुंड, जानकी कुंड, मौनी बाबा आश्रम, सीता कुंड, दशरथ कुंड में फ्लोरिंग, टॉयलेट, विश्रामघर, चाहरदिवारी, गेट, साइनेज, स्तंभ, हॉर्टीकल्चर, विद्युतिकरण का कार्य भी कराया जाएगा। मंत्रिपरिषद् ने इसके प्रस्ताव को स्वीकृत किया है। अयोध्या के अलावा मंत्रिपरिषद ने रायबरेली में एम्स के निर्माण को देखते हुए यहां रायबरेली दलमऊ फतेहपुर मार्ग को 700 मीटर तक फोर लेन में परिवर्तित करने का भी निर्णय लिया है। ऐसा एम्स के लिए कनेक्टिविटी को दुरुस्त करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश
बस्ती में नाबालिग से बर्बरता, नग्न कर पीटा, पेशाब पिलाते हुए बनाया वीडियो, आहत होकर कर ली आत्महत्या
बस्ती। यूपी के बस्ती जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक नाबालिग लड़के ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। उसने ऐसा कदम क्यों उठाया, ये जानकर आप सिहर उठेंगे। उसे कुछ लड़कों ने घर से बर्थ-डे पार्टी में बुलाया था। आरोपियों ने उसे वहां नग्न करके पीटा। पेशाब पिलाते हुए वीडियो बनाया। थूककर चटाने का भी आरोप है। पीड़ित परिवार ने पुलिस से शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। इससे आहत पीड़ित किशोर ने खुदकुशी कर ली।
जानकारी के मुताबिक मृतक संतकबीर नगर के निघरी गांव का रहने वाला था, जो अपने मामा के घर बस्ती में रहता था। युवक के परिवार के अनुसार, उसे 20 दिसंबर की रात को एक स्थानीय व्यक्ति की जन्मदिन की पार्टी में आमंत्रित किया गया था। वहां चार व्यक्तियों ने उसके कपड़े उतरवाए, उसको बेरहमी से पीटा और उस पर पेशाब किया और इस पूरे कृत्य को अपने फोन में रिकॉर्ड भी किया। उन्होंने वीडियो वायरल करने की धमकी दी। परिवार ने आरोप लगाया कि लड़के ने कथित आरोपियों से वीडियो डिलीट करने की गुहार लगाई, लेकिन उन्होंने उसे और अपमानित किया, उसे अपना थूक चाटने के लिए मजबूर किया।
मृतक का नाम आदित्य है। परिजनों के मुताबिक आदित्य को गांव के विनय कुमार ने फोन कर बर्थडे पार्टी में बुलाया था। आदित्य ने जब इस दरिंदगी की कहानी परिजनों को बताई तो वो उसे थाने लेकर गए। परिजनों ने कप्तानगंज थाने पर तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने तहरीर ले ली, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। जिससे दबंगों के हौसले और बढ़ गए. वे लगातार किशोर को लगातार प्रताड़ित करने लगे। इससे क्षुब्ध होकर किशोर ने अपनी जिंदगी समाप्त कर ली। इसके बाद परिजन शव लेकर थाने पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहा तो परिजन शव लेकर एसपी दफ्तर पहुंच गए। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने समझा- बुझाकर शांत कराया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
सीओ कलवारी प्रदीप कुमार तिवारी ने बताया कि किशोर के मामा की तहरीर पर विनय कुमार, आकाश और सोनल निवासी कोइलपुरा, काजू प्रसाद निवासी कैली के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सोनल के अलावा तीनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं।
-
उत्तर प्रदेश4 hours ago
बस्ती में नाबालिग से बर्बरता, नग्न कर पीटा, पेशाब पिलाते हुए बनाया वीडियो, आहत होकर कर ली आत्महत्या
-
मनोरंजन4 hours ago
कुमार विश्वास ने कवि सम्मेलन के दौरान दिया विवादित बयान, अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार पर किया कटाक्ष
-
उत्तर प्रदेश5 hours ago
महाकुम्भ में सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं, इंटेलिजेंस बढाएं, माफिया के गुर्गों पर भी कार्रवाई तेज करें: मुख्यमंत्री योगी
-
उत्तर प्रदेश5 hours ago
बिना अर्थदण्ड दिये स्टाम्प वादों से मिलेगा छूटकारा, योगी सरकार ने लागू की समाधान योजना
-
उत्तर प्रदेश5 hours ago
अटल जी का जीवन और विचारधारा पूरे देश के लिए प्रेरणा स्रोत है: राजनाथ सिंह
-
उत्तर प्रदेश5 hours ago
इंडस्ट्रियल कॉपरेशन, टूरिज्म एंड वोकेशनल एजुकेशन के क्षेत्र में साथ मिलकर काम करेंगे यूपी और जापान का यामानाशी प्रान्त
-
उत्तर प्रदेश5 hours ago
अटल जी के प्रति देश-प्रदेश के अनुराग व प्रेम को व्यक्त करते हैं ‘युवा कुम्भ’ जैसे आयोजनः सीएम योगी
-
उत्तर प्रदेश4 hours ago
महाकुम्भ की पहचान हैं टेंट, सुखद होगा शिविरों में प्रवास का अनुभव: मुख्यमंत्री