Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

क्रिकेट

WPL 2023: धोनी से भी आगे निकलीं हरमनप्रीत कौर, MI का शानदार प्रदर्शन जारी

Published

on

Harmanpreet Kaur surpasses Dhoni in WPL 2023

Loading

नई दिल्‍ली। महिला प्रीमियर लीग (WPL) में मुंबई इंडियंस (MI) का शानदार प्रदर्शन जारी है। हरमनप्रीत कौर के नेतृत्‍व वाली MI ने कल मंगलवार को WPL 2023 के 12वें मैच में गुजरात जायंट्स को 55 रन के विशाल अंतर से मात दी। इसी के साथ मुंबई ने प्‍लेऑफ में अपनी जगह पक्‍की कर ली है।

ब्रेबोर्न स्‍टेडियम में खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्‍लेबाजी के आमंत्रण को स्‍वीकारा और निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 162 रन बनाए। जवाब में गुजरात जायंट्स की टीम 9 विकेट खोकर 107 रन ही बना सकी। मुंबई की WPL 2023 में यह लगातार पांचवीं जीत रही। मुंबई प्‍लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी।

हरमनप्रीत कौर बन गई नंबर-1

हरमनप्रीत कौर ने इस जीत के साथ ही एमएस धोनी सहित कई दिग्‍गज भारतीय कप्‍तानों को पीछे छोड़ दिया है। भारतीय खिलाड़ियों में कप्‍तान के रूप में 5 IPL या WPL में सबसे ज्‍यादा जीत दर्ज करने के मामले में हरमनप्रीत टॉप पर पहुंच गई हैं। हरमन ने मुंबई इंडियंस की अगुवाई करते हुए टीम को लगातार पांच मैचों में जीत दिलाई।

एमएस धोनी सहित विराट कोहली, रोहित शर्मा, गौतम गंभीर, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, ऋषभ पंत और वीरेंद्र सहवाग भी हरमनप्रीत से पीछे रह गए। इन सभी खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी टीम को लगातार चार मैचों में जीत दिलाई है।

मुंबई ने रचा इतिहास

हरमनप्रीत कौर के साथ-साथ मुंबई इंडियंस ने भी एक नया कीर्तिमान स्‍थापित किया है। मुंबई एकमात्र टीम बनी है, जिसने WPL के अपने पहले पांच मैच जीते। IPL में भी कोई टीम ऐसा कमाल नहीं कर पाई है।

मुंबई इंडियंस ने मौजूदा WPL में गुजरात को 143 रन, आरसीबी को 9 विकेट, दिल्‍ली कैपिटल्‍स को 8 विकेट, यूपी वॉरियर्स को 8 विकेट और गुजरात जायंट्स को 55 रन से शिकस्‍त दी।

क्रिकेट

पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब

Published

on

Loading

केप टाउन। भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीकी दौरे पर चार टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। सीरीज के दो मुकाबले हो चुके हैं और सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। भारतीय टीम ने पहला मुकाबला धमाकेदार अंदाज में 61 रनों से जीता था। जबकि दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी।

सीरीज का तीसरा मैच अब मुकाबला 13 नवंबर को सेंचुरियन सुपर स्पोर्ट्स पार्क में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में बढ़त लेना चाहेगी। मैच से इतर सूर्यकुमार यादव समय निकलकर बाहर घूम रहे थे। तभी एक पाकिस्तानी फैन ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के पाकिस्तान ना आने पर उनसे सवाल पूछा।

सूर्या ने दिया शानदार जवाब

सूर्यकुमार यादव की पाकिस्तानी फैंस से मुलाकात हुई। तब एक पाकिस्तानी फैन ने कप्तान सूर्या से पूछा कि आप एक बात मुझे बता सकते हैं कि आप पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे हैं ? इस पर सूर्यकुमार ने हंसते हुए जवाब दिया कि ये हमारे हाथ में थोड़ी है। इस बाद वह मुस्कराने लगते हैं। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सूर्या के साथ उनके टीम के साथी रिंकू सिंह भी दिखाई दे रहे हैं।

Continue Reading

Trending