Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

ब्रह्माकुमारी बहनों के सुसाइड का मामला: आरोपी माउंट आबू में, गिरफ्तारी के लिए भेजी गई टीम

Published

on

Brahmakumari sisters held him responsible for death accused in Mount Abu team sent for arrest

Loading

आगरा। आगरा के जगनेर के ब्रह्माकुमारी आश्रम में दो ब्रह्माकुमारी बहनों को खुदकुशी करने के लिए उकसाने के मामले में पुलिस ने एक ब्रह्माकुमारी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ की जा रही है। सुसाइड नोट में चार लोगों को मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया गया था।

वहीं मुख्य आरोपी नीरज सिंघल की गिरफ्तारी के लिए टीम माउंट आबू भेजी गई है। अभी तक की जांच में आत्महत्या के पीछे उत्पीड़न और 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी की बात सामने आई है। रूपवास, भरतपुर का रहने वाला नीरज करीब 20 साल से एकता व शिखा के साथ जगनेर के केंद्र में रह रहा था।

जगनेर में ब्रह्माकुमारी प्रजापिता केंद्र का निर्माण पूरा होने पर उसने यहीं रहने की बात कही थी। इस पर एकता और शिखा को उनके पिता ने जमीन बेचकर सात लाख रुपये ब्रह्मकुमारीज प्रजापिता केंद्र बनवाने में सहयोग के लिए दिए थे, जबकि 18 लाख रुपये दोनों बहनों ने दानदाताओं से जुटाए थे।

बहनों ने सुसाइड नोट में लिखा है कि केंद्र में साथ रहने वाले नीरज और ब्रह्माकुमारी, अन्य बहनों को धोखा देकर करीब एक वर्ष पहले 25 लाख रुपये लेकर चले गए थे। इस धनराशि को अपने व्यक्तिगत स्वार्थ में खर्च कर ग्वालियर में एक फ्लैट ले लिया। एसीपी खेरागढ़ महेश कुमार ने बताया कि मामले में ताराचंद, गुड्डन और ग्वालियर की एक ब्रह्माकुमारी को गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। नीरज की गिरफ्तारी के लिए टीम भेजी गई हैं।

उत्तर प्रदेश

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने मुख्यमंत्री योगी को किया खुश, जानें क्या बोल गए केशव

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कई बार इस बात की काफी चर्चा हुई है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य एक-दूसरे को पसंद नहीं करते हैं। हालांकि, कई बार केशव प्रसाद के बयानों से भी ऐसे संकेत मिलते आए हैं। जिससे यह जगजाहिर है कि सीएम योगी की लाइन से हटकर केशव मौर्य की बीजेपी के अंदर अपनी एक अलग लाइन है, लेकिन इन सबसे अलग अब बीजेपी के दिग्गज नेता केशव प्रसाद मौर्य के सुर सीएम योगी के प्रति बदलते हुए नजर आ रहे हैं।

केशव मौर्य ने और क्या कहा?

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘उनको(अखिलेश यादव) कभी अच्छे लोगों की संगति नहीं मिली है। गुंडों, अपराधियों, दंगाईयों और माफियाओं के बीच रहेंगे तो साधु-संतों के बारे में क्या बोलना है या क्या नहीं बोलना है, इस मर्यादा का उन्हें ध्यान कैसे रहेगा? उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक संत हैं और एक संत का अपमान न तो केशव प्रसाद मौर्य बर्दाश्त करेगा, न देश और न ही प्रदेश की जनता बर्दाश्त करेगी। इसका खामियाजा उन्हें उपचुनाव और चुनाव में भुगतना पड़ेगा।’

केशव ने कहा, ‘सपा बहादुर श्री अखिलेश यादव जी, जनता 20 नवंबर को आपकी लाल टोपी और साइकिल को इतिहास के कूड़ेदान में डालने के लिए तैयार है। आपके भाषण मुंह में राम, बगल में छुरी जैसे लगते हैं, और जनता आपकी पुरानी स्क्रिप्ट ईवीएम खराब, प्रशासन दोषी सुन-सुनकर अब तंग आ चुकी है।’

Continue Reading

Trending