पंजाब
केजरीवाल और सीएम भगवंत मान ने लुधियाना में व्यापारियों से मुलाकात की, 13 स्कूल ऑफ एमिनेंस का किया उद्घाटन
लुधियाना। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लुधियाना में व्यापारियों से मुलाकात की। उन्होंने लुधियाना में 13 स्कूल ऑफ एमिनेंस का उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस भी मौजूद थे।
सीएम मान ने कहा कि करीब 2 महीने पहले जब मिलनी हुई थी, उस समय उन्होंने कहा था कि वह वोट मांगने नहीं आए। लेकिन अब वह ईमानदारी से कहते हैं कि वह वोट मांगने आए हैं। मान ने कहा कि ये वोट वह अपनी कुर्सियों के लिए नहीं, बल्कि पंजाब के विकास के लिए मांग रहे हैं। पंजाबियों के हाथ कारोबारियों को अब मजबूत करने होंगे। मान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीब 4 से 5 राज्यों पर लाल लकीर लगाई है। इन प्रदेशों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। आज अंग्रेजों की तरह ही हमारे अपने हमें लूटने में लगे हैं। पंजाब का 8 हजार करोड़ रुपए केंद्र सरकार ने रोक लिया है। यह पैसा मिलने पर कई एमिनेंस स्कूल, कई अस्पताल, कई फोकल पॉइंट बन सकते हैं। मान ने कहा कि पंजाब के लोगों ने मुझे 92 सीट देकर मजबूत किया है। यदि 65 या 70 सीटें होती तो अब तक हिमाचल जैसा कलह भाजपा ने पंजाब में भी डाल देना था। भाजपा सरकार गिराने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है।
मान ने कहा कि भाजपा ने शिव सेना का नामो-निशान ही खत्म कर दिया। पंजाब में 92 सीटें हैं, इसी कारण पंजाब की तरफ केंद्र आंख उठाकर नहीं देख रहा। मान ने कहा कि मैं खुद कई देशों में जाकर कंपनियों से बात कर रहा हूं, ताकि पंजाब में बेहतर कारोबार शुरू हो। पहले कंपनियां पंजाब में कारोबार करने आती थीं, लेकिन उस समय के मुख्यमंत्री उनसे पैसे मांगते थे, जिस कारण कंपनियां वापस चली जाती थीं। आज कारोबारियों की मिलनी में आकर पता चला कि उनकी कोई मांग ही नहीं है। सभी मांगें सरकार पूरी कर चुकी है। मान ने कहा कि पंजाब मेरा परिवार है। कारोबारियों की हर समस्या का समाधान पहल के आधार पर किया जाएगा। कारोबारियों की इनकम यदि बढ़ती है तो सरकार का टैक्स भी उतना ही बढ़ेगा। सरकार और कारोबारी दोनों को मिलकर काम करना है। 1 हजार 80 करोड़ में खरीदा गोइंदवाल थर्मल प्लांट मान ने कहा कि गोइंदवाल में थर्मल प्लांट पंजाब सरकार ने 1 हजार 80 करोड़ रुपए में खरीद लिया है। उस प्लांट का नाम भी श्री गुरु अमर दास जी के नाम से रखा है। पहली सरकारों ने जमीनें और थर्मल प्लांट बेचे हैं, बनाए नहीं।
पंजाब
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने श्री फतेहगढ़ साहिब की ओर जाने वाली सड़कों की मरम्मत के लिए दिए 96 लाख
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने गुरुद्वारा साहिब को जाने वाली सड़कों की मरम्मत के लिए 95.54 लाख रुपए जारी किए हैं. उन्होंने कहा कि श्रीगुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादों की शहादत को समर्पित शहीदी सभा के दौरान गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को इससे सुविधा होगी. भगवंत सिंह मान ने कहा कि इस उद्देश्य के लिए आवश्यक फंड जिला प्रशासन को जारी कर दिए गए हैं. इसी के साथ उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इस काम को तेजी से पूरा किया जाए.
उन्होंने जोर देकर कहा कि फतेहगढ़ साहिब की पवित्र धरती केवल सिख समुदाय को ही नहीं बल्कि समूची मानवता को प्रेरणा देती है, जहां हर साल लाखों श्रद्धालु छोटे साहिबजादों और माता गुजरी जी के शहीदी दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित करने यहां आते हैं. छोटे साहिबजादों की कुर्बानी का जिक्र करते हुए भगवंत सिंह मान ने कहा कि ऐसी मिसाल दुनिया के इतिहास में कहीं और नहीं मिलती.
श्रद्धालुओं की सेवा में कोई कमी न हो
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन को पवित्र स्थान पर माथा टेकने के समय श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएं. भगवंत सिंह मान ने कहा कि श्रद्धालुओं की सेवा में कोई कमी न रहे, इसलिए वे सभी व्यवस्थाओं की खुद निगरानी करेंगे, ताकि संगत को किसी तरह की परेशानी न हो. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पवित्र स्थल पर आने वाले हर श्रद्धालु के लिए अधिकतम सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए उचित प्रबंध किए जाएं.
-
करियर2 days ago
उ.प्र.पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने जारी किया 2024 कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट
-
हरियाणा2 days ago
गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री किया गया, सीएम सैनी ने कहा फिल्म को जरूर देखें
-
राजनीति2 days ago
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की अपनी पहली लिस्ट, जानें किस को कहा से मिला टिकट
-
झारखण्ड2 days ago
JHARKHAND EXIT POLL : किसी बनेंगी सरकार, किसके सर पर सजेगा ताज ?
-
मुख्य समाचार2 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
-
मनोरंजन1 day ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
IANS News1 day ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
नेशनल1 day ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर