छठे प्रगतिशील पंजाब निवेशक सम्मेलन (13–15 मार्च 2026) से पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल जापान और दक्षिण कोरिया के दौरे पर रहा है। यात्रा का उद्देश्य वैश्विक कंपनियों के साथ साझेदारी मजबूत करना, नए निवेश आकर्षित करना और आगामी समिट के लिए आमंत्रण देना है।
यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान टोक्यो के गांधी पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और जापानी उद्योगपतियों के साथ निवेश को लेकर विस्तृत चर्चा करेंगे। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री संजीव अरोड़ा, वरिष्ठ अधिकारियों और इन्वेस्ट पंजाब की टीम वाला प्रतिनिधिमंडल 2–3 दिसंबर को टोक्यो, 4–5 दिसंबर को ओसाका तथा 8–9 दिसंबर को सियोल में बैठकें और रोड शो आयोजित करेगा।
राज्य सरकार ने बताया कि यह अंतरराष्ट्रीय दौरा भारत के जापान और दक्षिण कोरिया में स्थित दूतावासों, विदेश मंत्रालय, डीपीआईआईटी और इन्वेस्ट इंडिया के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। इन संस्थानों की साझेदारी और मार्गदर्शन ने पूरे कार्यक्रम को प्रभावी रूप से आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
यात्रा के दौरान पंजाब उत्तर भारत के प्रमुख निवेश केंद्र के रूप में अपनी संभावनाएं प्रदर्शित करेगा। इसमें राज्य की रणनीतिक लोकेशन, एनसीआर और प्रमुख बंदरगाहों तक सुगम कनेक्टिविटी, विकसित औद्योगिक क्लस्टर, उच्च गुणवत्ता वाली निर्बाध बिजली, कुशल मानव संसाधन और उद्योग-अनुकूल नीतियों को प्रमुखता से प्रस्तुत किया जाएगा।
मुख्यमंत्री मान ने कहा कि नीति स्थिरता, त्वरित निर्णय लेने वाली सुशासन व्यवस्था और निवेशकों के समय तथा विश्वास का सम्मान करने वाले दृष्टिकोण के साथ पंजाब को वैश्विक उद्योगों के लिए पसंदीदा गंतव्य बनाया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार का विज़न साझेदारी आधारित है—जहां उद्योगों की जरूरतें समझकर उनके साथ मिलकर काम करते हुए विकास को गति दी जा सके।