नई दिल्ली। बिग बॉस के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। उनका इंतज़ार अब ख़त्म होने को है। दरअसल, बिग बॉस सीजन 15 के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट सामने आ गई है। इस बार की लिस्ट में टीवी जगत की कई हस्तियां शामिल हैं। साथ ही बिग बॉस OTT से भी कुछ कंटेस्टेंट्स बिग बॉस 15 के घर में कदम रखेंगे। बता दें कि हाल ही में कलर्स टीवी पर आने वाले इस शो का प्रोमो रिलीज़ हुआ था। अब नए प्रोमो में कुछ कंटेन्टेन्ट्स की झलक भी दिखाई गई है।
जानकारी के मुताबिक टीवी एक्टर्स में करन कुंद्रा का नाम भी सूची में शामिल है। करण कई बड़े सीरियल में लीड रोले कर चुके हैं, इसके अलावा वो एमटीवी के दो बड़े शो ‘लव स्कूल’ और ‘रोडीज़’ के होस्ट भी रह चुके हैं। इसके अलावा तेजस्वी प्रकाश भी सलमान के शो में नज़र आने वाली हैं, इससे पहले वे खतरों के खिलाडी में भी हिस्सा ले चुकी हैं। टीवी जगत की एक और हस्ती सिम्बा नागपाल भी शो में एंट्री लेने वाले हैं। सिम्बा एमटीवी के मशहूर शो स्प्लिट्सविला के पूर्व कंटेस्टेंट रह चुके हैं।
शो के प्रोमो में पंजाबी इंडस्ट्री की लोकप्रिय सिंगर अफसाना खान को भी देखा जा सकता है। उन्हें ‘तितलियां’ गाने से काफी फेम मिला, जिसके चलते उनकी बिग बॉस के घर में एंट्री पक्की हो गई है। जानकारी के मुताबिक बिग बॉस OTT में नज़र आई कुछ हस्तियां भी अब बिग बॉस 15 में दिखने वाली हैं। इनमे प्रतीक सहजपाल, निशांत भट्ट और शमिता शेट्टी का नाम शामिल है। पूर्व बिस बॉस कंटेस्टेंट आसिम रियाज़ के भाई उमर रियाज़ के भी शो में आने पर मौहर लग गई है। इसके अलावा दोनल बिष्ट और राखी सावंत के पति निशांत भी शो में नज़र आएंगे।