मुंबई। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट अभिनेता आमिर खान की बेटी इरा खान ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे से सगाई कर ली है। इरा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके बॉयफ्रेंड उन्हें बेहद रोमांटिक अंदाज में प्रपोज कर अंगूठी पहना रहे हैं।
ये वीडियो किसी स्पोर्ट्स इवेंट का लग रहा है, जहां नूपुर आते हैं और सभी के सामने घुटनों पर बैठकर आइरा को प्रपोज करते हैं। जब इरा हां कह देती हैं, तो फिर नूपुर उन्हें अंगूठी पहनाते हैं। इसके बाद दोनों किस करते हैं। इरा और नूपुर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैन्स के अलावा सेलेब्स भी पसंद कर रहे हैं।
सेलेब्स दे रहे बधाई
इस वीडियो पर कुछ सेलेब्स ने रिएक्ट किया है, जिस में दंगल फेम फातिमा सना शेख का नाम भी शामिल है। फातिमा ने लिखा, ‘ये अभी तक की सबसे प्यारी चीज मैंने देखी है, नूपुर कितने फिल्मी हो।’
वहीं कृष्णा श्रॉफ ने लिखा ‘क्यूटेस्ट थिंग एवर… बधाई हो बेबी गर्ल।
इसके अलावा सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर, रिया चक्रवर्ती, आरजे आलोक, हुमा कुरैशी, सिद्धार्थ मेनन और हेजल कीच आदि ने भी वीडियो पर कमेंट किया है।
लंबे वक्त से रिलेशनशिप में हैं नूपुर और इरा
इरा खान और नूपुर शिखरे लंबे वक्त से रिलेशनशिप में हैं और अब उन्होंने अपने इस रिश्ते को नाम दिया है। नूपुर ने इरा को प्रपोज कर अंगूठी पहना दी है। नूपुर एक फिटनेस कोच हैं और सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी फिटनेस से जुड़ी तस्वीरें शेयर करते हैं।
बता दें इरा खान आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी हैं। आमिर खान ने रीना दत्ता से तलाक लेकर किरण राव से शादी की लेकिन अब उन्होंने किरण राव से भी तलाक ले लिया है।