बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) कार्यालय ने 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। 2 अक्टूबर को एनसीबी ने मुंबई में कॉर्डेलिया क्रूजेज के एम्प्रेस जहाज पर चल रही एक रेव पार्टी में छापेमारी की। जिसके बाद आर्यन समेत 8 लोगों को हिरासत में लिया गया। घंटों की पूछताछ के बाद, उसे नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम की धारा 20 (बी), 27, 28 और 29 के तहत गिरफ्तार किया गया।
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का हुआ मेडिकल टेस्ट
आर्यन खान के साथ अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को भी गिरफ्तार किया गया था। बाद में कि दिन में 3 अक्टूबर को नूपुर सतीजा, इश्मीत सिंह चड्ढा, मोहक जायसवाल, गोमित चोपड़ा और विक्रांत छोकर को भी गिरफ्तार किया गया। रविवार को गिरफ्तारी के बाद, एनसीबी ने एक आधिकारिक बयान जारी किया, जिसमें लिखा था, ‘सीआर 94/21 में एक और विकास में, तीन आरोपियों आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को आज 03-10-2021 को गिरफ्तार किया गया। एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8 (सी) आर/डब्ल्यू धारा 20 (बी), 27, 28 और 29 और आज उन्हें चिकित्सा के बाद माननीय अवकाश अदालत के समक्ष पेश किया गया।’
Also Read-बड़ी खबरः आर्यन खान को एनसीबी ने किया गिरफ्तार
बयान में आगे लिखा गया है, ‘माननीय अदालत ने तीनों आरोपियों को 1 दिन की एनसीबी हिरासत में दे दिया। उन्हें न्यायिक हिरासत के लिए कल फिर से माननीय अदालत के सामने पेश किया जाएगा। इसके अलावा, शेष 5 आरोपी नूपुर सतीजा, इश्मीत सिंह चड्ढा, मोहक जायसवाल, गोमित चोपड़ा और विक्रांत छोकर को भी आज में गिरफ्तार कर लिया गया और कल उनका मेडिकल कराने के बाद उन्हें माननीय एसीएमएम कोर्ट में पेश किया जाएगा।’
बता दें कि आर्यन समेत सभी अन्य आरोपियों को 3 अक्टूबर को किल्ला कोर्ट में पेश किया गया था। युवा स्टार किड का प्रतिनिधित्व वरिष्ठ एडवोकेट सतीश मानशिंदे ने किया। रिपोर्टों के अनुसार, एनसीबी के वकील ने 5 अक्टूबर तक रिमांड की मांग की। अदालत ने आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को एक दिन की हिरासत का आदेश दिया। साथ ही आर्यन का मेडिकल टेस्ट भी कराया गया।
Also Read-शाहरुख़ के लाडले आर्यन खान को NCB ने हिरासत में लिया, ड्रग्स पार्टी में हुए थे शरीक