नई दिल्ली। उप्र फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन, भाजपा नेता कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज बुधवार को जिम में वर्कआउट करते वक्त राजू श्रीवास्तव की तबीयत अचानक ख़राब हो गई। वह बेहोश होकर गिर पड़े।
जिम में मौजूद लोग अफरा-तफरी में उन्हें दिल्ली एम्स ले गए। जहां डॉक्टर्स ने हार्ट अटैक की पुष्टि की। यह जानकारी राजू श्रीवास्तव के भाई ने मीडिया को दी है।
कैसी है राजू श्रीवास्तव की तबीयत?
राजू श्रीवास्तव के PRO ने अजीत सक्सेना ने जानकारी दी है कि उनकी पल्स अब ठीक है। उनकी हालत भी अभी स्टेबल है। अजीत सक्सेना ने यह भी बताया कि डॉक्टरों आगे के ट्रीटमेंट के लिए कॉमेडियन की पिछली मेडिकल रिपोर्ट्स मंगवाई हैं, उसके बाद ही डॉक्टर्स उनकी बायपास सर्जरी करने का फैसला लेंगे।”
वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव इस वक्त उप्र फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन हैं। नोएडा में फिल्म सिटी स्थापित करने में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से वे अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।