मुंबई। कॉमेडियन कुणाल कामरा की महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के ऊपर की गई टिप्पणी से बवाल खड़ा हो गया है। एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना ने कॉमेडियन के खिलाफ माेर्चा खोल दिया है। कॉमेडियन ने बॉलीवुड सॉन्ग ‘दिल तो पागल है’ की ट्यून में महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर कुछ लाइन्स बोलीं जिसमें वो साफ-साफ एकनाथ शिंदे पर हमला बोलते नजर आ रहे हैं।
कुणाल कामरा के कमेंट पर शिवसेना पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने उस स्टूडियो में जाकर तोड़फोड़ भी की, जहां कुणाल कामरा परफॉर्म कर रहे थे। यह शो उसी स्टूडियो में रिकॉर्ड किया गया था, जहां समय रैना का ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शूट किया गया। शिवसेना प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने कॉमेडियन द्वारा की गई टिप्पणियों की कड़ी निंदा की और कहा, “कुणाल कामरा की परवरिश बेहद खराब लगती है, उन्हें एयरलाइंस में बैन कर दिया गया है, वे गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार करते हैं। पुलिस को ऐसे आदतन अपराधियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेना चाहिए।” शिवसेना ने कुणाल कामरा के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है। उन पर ‘महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की प्रतिष्ठा, छवि और सद्भावना को खराब करने के लिए एक पूर्व नियोजित आपराधिक साजिश और एक पेड कैंपेन में कथित रूप से शामिल होने’ का आरोप लगाया गया है।
कुणाल कामरा के किस कमेंट पर बरपा हंगामा?
कुणाल कामरा ने 23 मार्च को अपने एक्स अकाउंट पर अपने शो से एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो महाराष्ट्र की राजनीति से जुड़ी घटनाओं का मजाक उड़ाते नजर आए। कुणाल कामरा अपने शो में एक गीत सुनाते हैं इनमें वह कहते हैं कि ठाणे की रिक्शा…ठाणे की रिक्शा, चेहरे पे दाढ़ी, आंखों में चश्मा हाय… ठाणे की रिक्शा, चेहरे पे दाढ़ी, आंखों में चश्मा हाय… एक झलक दिखलाए कभी गुवाहाटी में छिप जाए… मेरी नजर से तुम देखो गद्दार नजर वो आए। ठाणे की रिक्शा, चेहरे पे दाढ़ी, आंखों में चश्मा हाय। मंत्री नहीं वो दलबदलू है और कहा क्या जाए… जिस थाली में खाए उसमें ही छेद कर जाए… मंत्रालय से ज्यादा फडणवीस की गोदी में मिल जाए… तीर कमान मिला है इसको बाप मेरा ये चाहे…ठाणे की रिक्शा…ठाणे की रिक्शा, चेहरे पे दाढ़ी, आंखों में चश्मा हाय…।