मुंबई। नेशनल क्रश कही जाने वाली एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और साउथ सुपर स्टार विजय देवरकोंडा के रिलेशनशिप की ख़बरें काफी समय से सुर्खियों में हैं। हालांकि दोनों में से किसी ने अब तक इस मामले में कोई बयान नहीं दिया है।
कई इंटरव्यूज में दोनों के रिलेशनशिप को लेकर सवाल पूछा जाता है तो दोनों ही स्टार्स बहुत सावधानी से इस सवाल को जवाब देते हैं। नए साल पर दोनों की साथ में कुछ फोटोज वायरल हुई थी जिसके बाद इनकी रिलेशनशिप की खबरें आग की तरह फैल रही थी लेकिन तब भी दोनों ने इस मामले पर चुप्पी बनाई रखी। अब विजय हाल ही में रश्मिका मंदाना की अपकमिंग फिल्म सीता रमन के प्रमोशन इवेंट में पहुंचे।
इस दौरान विजय को देखकर रश्मिका समेत सभी काफी खुश हुए। विजय, फिल्म को लेकर बात करते हैं और फिर वह रश्मिका से भी बात करते हैं। वह कहते हैं, रश्मिका आप हमेशा प्यारी और खूबसूरत दिखती हैं। जब भी मैं आपका नाम लेता हूं तो सब मुस्कुराने लगते हैं। पता नहीं क्यों? विजय की बात सनकर रश्मिका शर्माती हैं और हंसने लगती हैं। वहीं सीता रमन के एक्टर दुलकर सलमान भी खूब हंसते हैं।
अनन्या ने दिया विजय-रश्मिका को लेकर हिंट
कुछ दिनों पहले विजय देवरकोंडा कॉफी विद करण में आए थे। इस दौरान करण ने कई बार विजय से उनके रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर सवाल पूछा जिसपर एक्टर ने कुछ भी क्लीयर जवाब नहीं दिया।
हालांकि अनन्या ने कुछ हिंट दिया कि विजय रिलेशनशिप में हैं। अनन्या एक लाइन और कहती हैं कि विजय, मीका सिंह को मिलने के लिए काफी जल्दी में हैं। पहले करण और विजय कन्फ्यूज होते हैं। फिर अनन्या, विजय के कान में कुछ कहकर उन्हें बताती हैं। करण भी बाद में इसका अंदाजा लगाते हैं। इस एपिसोड के टेलिकास्ट होने के बाद ऐसी रिपोर्ट आई कि रश्मिका का नाम रश और मीका से बन रहा है तो मीका यहां से आता है।
दोनों की फिल्में
बता दें कि रश्मिका और विजय ने साथ में गीता गोविंदम और डियर कोमरोड फिल्मों में काम किया है। दोनों फिल्में में विजय और रश्मिका की केमिस्ट्री को फैंस ने पसंद किया।