नई दिल्ली। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया आज इतिहास रचने की दहलीज पर खड़ी है. मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा आदि भारतीय गेंदबाजों को आज सिर्फ 7 विकेट और चाहिए. लेकिन आज एजबेस्टन की वेदर रिपोर्ट भी टीम इंडिया के खिलाफ है.
भारतीय क्रिकेट टीम इतिहास में एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर कभी नहीं जीती, इससे पहले 8 में से 7 बार टीम इंडिया हारी और 1 मैच ड्रा रहा. लेकिन आज शुभमन गिल एंड टीम इतिहास रच सकती है. इंग्लैंड को जीत के लिए 536 रन और चाहिए, जो नामुमकिन सा है.
भारत को 7 विकेट और चाहिए, चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 72 के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए हैं. जिस तरह इस मैच में सिराज, आकाश दीप का प्रदर्शन रहा है, उससे लगता नहीं कि भारत को जीत के लिए कोई मुश्किल होगी. लेकिन मौसम रिपोर्ट टीम इंडिया के नजरिए से अच्छी नहीं है.
आज एजबेस्टन में बारिश होने की संभावना है, पहले सेशन में इसकी संभावना 40 प्रतिशत तक है. इंग्लैंड के लिए ये अच्छी बात है, अगर एक सेशन भी बारिश में धुलता है तो इंग्लैंड को बहुत राहत मिलेगी और वो मैच को ड्रा करवा सकते हैं. दूसरे और तीसरे सेशन में भी बारिश की संभावना बनी रहेगी. हालांकि एक चीज है, जो भारतीय गेंदबाजों के पक्ष में जा सकती है.
दरअसल आज एजबेस्टन में तेज हवाएं भी चलने की संभावना है, इसका फायदा आकाश दीप, मोहम्मद सिराज को मिलेगा. दूसरे और तीसरे सेशन के दौरान हवाएं 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चलने की उम्मीद है, इससे गेंद स्विंग होगी. भारतीय गेंदबाजों का जिस तरह इस मैच में प्रदर्शन रहा है, उससे अगर 2 सेशन भी पूरे मिले तो वो 7 विकेट बड़े आराम से ले सकते हैं.