ढाका। बांग्लादेश के मीरपुर में खेले गए टेस्ट मैच में भारत ने बांग्लादेश को 3 विकेट से मात देकर दो टेस्ट मैचौं की सीरीज में क्लीन स्वीप किया। सीरीज जीतने के साथ ही भारत ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (ICC WTC) के फाइनल में पहुंचे के लिए एक और ठोस कदम बढ़ा दिया है। भारत अभी प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। वहीं पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया काबिज है।
यह भी पढ़ें
IND vs BAN TEST: टीम इंडिया को मिली जीत, पुजारा और गिल ने जड़ा शतक
अमीरी में एलन मस्क को टक्कर दे रहे गौतम अडानी, जानिए दोनों की संपत्ति
इस दूसरे टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन और श्रेयस अय्यर ने शानदार पारी खेली। दोनों के बीच 71 रन की साझेदारी हुई। इस साझेदारी के दम पर भारत ने बांग्लादेश को 3 विकेट से हरा दिया। भारत की तरफ से अश्विन ने 62 गेंद पर 42 जबकि अय्यर ने 46 गेंद पर 29 रन की नाबाद पारी खेली।
ICC WTC प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर भारत
इस जीत के साथ ही भारत ने ICC WTC के प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान को और भी मजबूत किया है। WTC के प्वाइंट्स टेबल में 58.93 जीत प्रतिशत के साथ भारत अब दूसरे स्थान पर है। साउथ अफ्रीका 54.55 जीत प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान व ऑस्ट्रेलिया 76.92 जीत प्रतिशत के साथ पहले स्थान पर है।
पार करनी होगी ऑस्ट्रेलिया की बाधा
इसके बाद भारत घर में ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज खेलेगा। भारत को WTC के फाइनल में जगह पक्की करने के लिए ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराना होगा। फिलहाल, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज है। साउथ अफ्रीका पहला टेस्ट मैच हार चुका है, अगर दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया साउथ अफ्रीका की उलटफेर का शिकार होता है तो फायदा भारत को होगा।
India clean sweep Bangladesh, India clean sweep to Bangladesh,