नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज़ निकोलस पूरन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। 29 वर्षीय पूरन के इस अचानक फैसले ने क्रिकेट जगत और उनके फैंस को चौंका दिया है। आईसीसी ने मंगलवार को उनके संन्यास की पुष्टि की।
निकोलस पूरन ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करते हुए लिखा, “मैंने लंबे विचार-विमर्श के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। यह खेल, जिससे हम सभी को प्यार है, उसने मुझे बहुत कुछ दिया। वेस्टइंडीज की मैरून जर्सी पहनना, राष्ट्रगान के समय खड़े होना और मैदान पर अपना सब कुछ देना—ये सब मेरे लिए बहुत खास था।”
पूरन ने आगे लिखा, “फैंस का प्यार और समर्थन मेरे लिए हमेशा खास रहेगा। कठिन वक्त में आपने मुझे संभाला और अच्छे पलों में जश्न भी मनाया। मैं अपने परिवार, दोस्तों और टीम के साथियों का भी आभार व्यक्त करता हूं, जिनके भरोसे और समर्थन ने मुझे हमेशा आगे बढ़ाया।”
पूरन का करियर एक नज़र में:
निकोलस पूरन ने 2014 में अंडर-19 विश्व कप से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था। 2016 में उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया, जबकि 2018 में वनडे टीम का हिस्सा बने। 2019 वर्ल्ड कप में उन्हें टीम में जगह मिली और 2021 टी20 विश्व कप में वो उप-कप्तान बने। इसके बाद 2022 में उन्हें व्हाइट बॉल क्रिकेट में टीम की कप्तानी भी सौंपी गई।
पूरन ने अपने करियर में वेस्टइंडीज के लिए केवल सीमित ओवरों के फॉर्मेट (वनडे और टी20) में हिस्सा लिया। उन्होंने 61 वनडे मैचों में 39.66 की औसत से 1983 रन बनाए, जिसमें 3 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, 106 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में उनके नाम 2275 रन दर्ज हैं, जिनमें 13 अर्धशतक शामिल हैं। इस फॉर्मेट में उनका औसत 26.14 रहा।
पूरन का संन्यास हेनरिक क्लासेन के बाद एक और प्रमुख विकेटकीपर-बल्लेबाज़ के इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने की कड़ी में जुड़ गया है, जिससे फैंस को गहरा झटका लगा है।