मुंबई। टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे का एक डांस वीडियो इंटरनेट पर चर्चा बटोर रहा है। सोशल मीडिया पर अंकिता के इस वीडियो ने फैंस को दीवाना बना दिया है। अकिंता बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के हिट सॉन्ग पर कातिलाना अदाएं बिखेर रही हैं।
वीडियो में अंकिता को ‘धक धक करने लगा’ गाने पर शानदार डांस करते देखा जा सकता है। अंकिता के इस वीडियो ने सोशल मीडिया का पारा हाई कर दिया है। अंकिता लोखंडे ने अपने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर किया है।
वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है- ‘सोचती हूं कि एक आर्टिस्ट हमेशा आर्टिस्ट ही रहता है, फिर चाहे वह बड़े पर्दे पर परफॉर्म करे या छोटे पर्दे पर या इंस्टाग्राम रील पर। माधुरी दीक्षित मैम मैं आपकी हमेशा से फैन रही हूं और रहूंगी।’