मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री में कोरोना वायरस लगातार कहर बरपा रहा है। यह खतरनाक वायरस अब तक कई सेलेब्रिटीज को संक्रमित कर चुका है। अब इस जानलेवा वायरस की चपेट में एक्टर अर्जुन रामपाल आ गए हैं।
उन्होंने सोशल मीडिया पर खुद इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- ‘मैं कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया हूं। हालांकि मुझमें लक्षण नहीं हैं पर मैंने खुद को अलग कर होम क्वारनटीन में कर लिया है और सभी जरूरी मेडिकल केयर ले रहा हूं। मैं सभी नियमों का पालन कर रहा हूं। पिछले 10 दिनों में जो लोग मुझसे संपर्क में आए हैं, प्लीज अपना ध्यान रखें और जरूरी सावधानी बरतें। ये बहुत डरावना समय है हमारे लिए लेकिन अगर हम एक छोटे समय के लिए सतर्कता और बुद्धिमानी से काम लें तो ये हमें लंबे समय तक के लिए फायदा देगा। एक साथ, हम कोरोना से लड़ सकते हैं और लड़ेंगे।’
बता दें कि महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस ने तबाही मचाई है। राज्य सरकार की सख्ती के बाद भी यहां हर रोज 60 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 67123 नए केस सामने आए हैं। वहीं मरने वालों की संख्या भी प्रदेश में सबसे ज्यादा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते दिन इस वायरस से 419 लोगों की जान गई है।