नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की वजह से हाहाकार मचा हुआ। हर दिन ये खतरनाक वायरस लाखों लोगों को अपना शिकार बना रहा है। इस बीच बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बड़ा फैसला किया है। महामारी को देखते हुए कांग्रेस सांसद ने पश्चिम बंगाल में होने वाली अपनी सभी चुनावी सभाओं को स्थगित करने का ऐलान किया है।
इसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर के माध्यम से दी है। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘कोविड की स्थिति को देखते हुए, मैं पश्चिम बंगाल में अपनी सभी सार्वजनिक रैलियों को स्थगित कर रहा हूं। मैं सभी राजनीतिक नेताओं को सलाह दूंगा कि मौजूदा परिस्थितियों में बड़ी सार्वजनिक रैलियों के आयोजन के परिणामों पर गहराई से विचार करें।’
इससे पहले भी राहुल गांधी ने एक ट्वीट कर रायपुर के अस्पताल में लगी आग पर दुख जताया था। राहुल ने ट्वीट करते हुए लिखा, रायपुर में अस्पताल के ICU में आग लगने की ख़बर दुखद है। अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों को मेरी संवेदनाएं। राज्य सरकार से अपील है कि शोकग्रस्त परिवारों को इस कठिन समय में सभी सहायता दी जाए।