नई दिल्ली। क्रूज ड्रग्स केस में गिरफ्तार हुए शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की मुसीबतें बढ़ती नजर आ रही हैं। जानकारी के अनुसार एनसीबी की पूछताछ आर्यन खान ड्रग्स का सेवन करने की बात कबूल कर ली है।
सूत्रों के मुताबिक आर्यन ने कस्टडी में 4 साल से ड्रग्स लेने की बात स्वीकार की है। बताया जा रहा है कि पूछताछ के दौरान आर्यन अपने आंसुओं पर काबू नहीं रख पा रहे थे। इसके साथ ही एनसीबी को आर्यन के फोन से कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें मिली हैं।
एनसीबी ने इन तस्वीरों को आधार बनाकर कोर्ट के सामने 11 अक्टूबर तक की हिरासत की डिमांड की है। बता दें कि रविवार देर शाम कोर्ट ने इन तीनों आरोपियों को एक दिन की एनसीबी कस्टडी में भेज दिया था। एनसीबी ने इस मामले में एक और संदिग्ध को हिरासत में लिया है, जिसे आज गिरफ्तार किया जा सकता है, एनसीबी उसे कोर्ट में भी पेश कर सकती है।